सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुपरी में आज अजीबो-गरीब हालात उस वक्त पैदा हो गए, जब एक महिला ने एलियन जैसे बच्चे को जन्म दिया. अचानक आस पास के दर्जनों लोग उस बच्चे को देखने के लिए जमा हो गए. कोई उसे एलियन कह रहा था तो कोई देवी का रूप मान रहा था. आंखें, नाक, कान और मुंह सभी असामान्य होने की वजह से लोग हैरत भरी निगाहों से उस बच्चे को देख रहे थे.
बच्चों को सीतामढ़ी किया गया रेफर: पीएससी प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया के इस तरह के बच्चे का जन्म के बाद अगर बेहतर इलाज कराया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है. प्रभारी ने कहा कि बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इस तरह के बच्चे के जन्म के बाद किसी का पैर तो किसी का एक हाथ और किसी का दिल नहीं होता है. हालांकि समय से इलाज कराने पर बच्चों की जान बचाई जा सकती है. इसी को लेकर इस बच्चे को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
परिजन बच्चे को ले गए घर: चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुपरी थाना क्षेत्र के बलह, वार्ड 5 निवासी संदीप कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी प्रसव पीड़ा के बाद पीएचसी पुपरी आई थी. जहां उसने इस अजीबो-गरीब बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे को उसके परिजन अपने साथ घर ले गए. प्रभारी ने कहा कि रेफर के बावजूद बच्चे को परिजन सदर अस्पताल नहीं ले गए. वहीं आसपास के लोग भी बच्चे को देखने उनके घर पहुंच रहे हैं.
"यहां जन्मजात विकृति के साथ बच्चे का जन्म हुआ है. शुरुआत में अगर इसका इलाज कराया जाए तो ये ठीक हो सकता है. इलाज के लिए बच्चे को सदर अस्पताल रेपर किया गया था लेकिन परिजन उसे अपने साथ घर लेकर चले गए हैं."- सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर