छपरा: बिहार के छपरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. युवती गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. युवती से गैंगरेप में शामिल तीन अन्य युवकों की तलाश में पुलिस छापेमार कर रही है.
युवती से गैंगरेप में एक गिरफ्तार: दरअसल, भगवान बाजार थाना क्षेत्र की पीड़िता द्वारा आवेदन देकर सूचित किया गया कि चार युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. आवेदन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवान बाजार से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है. पीड़िता के दर्ज बयान के आधार पर अनुसंधान की जा रही है.
भगवानबाजार थाना अंतर्गत गैंगरेप के 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।#SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum @bihar_police @BiharHomeDept @IPRDBihar @ipskumarashish pic.twitter.com/Yehvrt7vcL
— SARAN POLICE (@SaranPolice) January 16, 2025
इंस्ट्राग्राम से पीड़ित में हुई थी दोस्ती: पुलिस उपाधीक्षक सदर राजकिशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एवं पीड़िता पूर्व से परिचित थे एवं सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम के जरिए जुड़े हुए थे. यह घटना सोमवार की है.अपराधियों ने पीएन सिंह कालेज ब्रह्मपुर के पीछे इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़िता के द्वारा बुधवार को भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
"युवती से गैंगरेप में एक अपराधी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. चार लोगों ने मिलकर सोमवार को घटना को अंजाम दिया गया. अन्य सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." -राजकिशोर सिंह, सदर, पुलिस उपाधीक्षक
एफएसएल टीम कर रही जांच: आवेदन मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुडू के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ़्तार किया है.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में हैवानियत की सारी हदें पार, रेप के बाद महिला की हत्या, फिर फोड़ दी आंखें
इसे भी पढ़ेंः 'एक करोड़ का IAS दूल्हा', छपरा में दहेज प्रथा के खिलाफ निकली 'दूल्हा बाजार' रैली