मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में दारोगा जी की बाइक चोरों ने उड़ा ली. चोरी भी उनके क्वार्टर के पास से हुई है. पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना में पदस्थापित दारोगा विश्वजीत पड़ित की बाइक चोरी हो गई है. यह घटना एसपी के द्वारा बाइक चोरी के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के बावजूद घटित हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद दारोगा ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दारोगा जी की बाइक चोरी : दो दिन पहले की यह घटना तब हुई जब दारोगा विश्वजीत पड़ित सब्जी लेने के लिए बाजार गए थे. उन्होंने अपनी बाइक बाजार में खड़ी की थी और सामान खरीदने के बाद लौटने पर देखा कि बाइक गायब है. काफी तलाश करने के बाद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस अब बाजार के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बाइक चोरी का सुराग लगाने में जुटी है.
चोरों के हौसले बुलंद : थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा शहर में एक किराए के क्वाटर में रहते हैं, जहां रात के समय उन्होंने अपनी बाइक बरामदे में खड़ी की थी और गाड़ी की चाभी भी उसमें छोड़ दी थी. सुबह गाड़ी गायब मिली. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है. यह घटना यह दर्शाती है कि चोरों का मनोबल इस अभियान के बावजूद बढ़ा हुआ है और पुलिस को अब इस मामले में शीघ्र और ठोस कार्रवाई करनी होगी.
ये भी पढ़ें- बाइक चोर गिरोह का बड़ा रैकेट: पटना से चोरी बाइक गया में बरामद, दो गिरफ्तार