कराची: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग और टॉम लैथम के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
विल यंग ने लगाया शानदार शतक
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के शुरुआती विकेट जल्द झटके और स्कोर 73/3 पहुंचा दिया. इसके बाद विल यंग ने टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की और टीम को विशाल स्कोर की ओर पहुंचाया. विल यंग ने 133 बॉल में 11 चौके और 1 छक्का के साथ 107 रनों की पारी खेली. उन्हें नसीम शाह ने आउट किया. ये उनका चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक और वनडे करियर का चौथा शतक है.
Will Young delivers on the big stage and brings up the first century of the #ChampionsTrophy 2025 🫡#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83LjB8 pic.twitter.com/uZzNqcaLvt
— ICC (@ICC) February 19, 2025
टॉम लैथम ने भी खेली शतकीय पारी
इसके बाद टॉम लैथम ने भी अपने शतक लगाया. लैथम ने 104 बालों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली. उनका साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए ग्लेन फिलिप्स ने दिया. उन्होंने 34 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलिप्स ने 61 रनों की शानदार पारी खेली.
Tom Latham scores a brilliant century in the #ChampionsTrophy 2025 opener 💯#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83KLLA pic.twitter.com/MWZAGplCbt
— ICC (@ICC) February 19, 2025
पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट हासिल किए. अब तक पाकिस्तान की टीम 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में 8 रन बनाकर 1 विकेट गंवा चुकी है. सऊद शकील 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ओपनर फखर जमान चोटिल होकर पहली पारी के दौरान मैदान से बाहर हो गए थे. वह पारी की शुरुआत करने के लिए बाबर आजम के साथ नहीं आए थे.
Pakistan are set a target of 321 in the opening match of ICC #ChampionsTrophy 🎯#PAKvNZ | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/zZQcdVuU4B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025