ETV Bharat / sports

विल यंग और टॉम लैथम ने जड़े शतक, पाकिस्तान को जीत के लिए न्यूजीलैंड से मिला 321 का लक्ष्य - PAK VS NZ

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 321 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.

Will Young Tom Latham Scored Century against Pakistan
विल यंग और टॉम लैथम ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए शतक (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 19, 2025, 7:19 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 7:28 PM IST

कराची: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग और टॉम लैथम के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

विल यंग ने लगाया शानदार शतक
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के शुरुआती विकेट जल्द झटके और स्कोर 73/3 पहुंचा दिया. इसके बाद विल यंग ने टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की और टीम को विशाल स्कोर की ओर पहुंचाया. विल यंग ने 133 बॉल में 11 चौके और 1 छक्का के साथ 107 रनों की पारी खेली. उन्हें नसीम शाह ने आउट किया. ये उनका चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक और वनडे करियर का चौथा शतक है.

टॉम लैथम ने भी खेली शतकीय पारी
इसके बाद टॉम लैथम ने भी अपने शतक लगाया. लैथम ने 104 बालों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली. उनका साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए ग्लेन फिलिप्स ने दिया. उन्होंने 34 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलिप्स ने 61 रनों की शानदार पारी खेली.

पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट हासिल किए. अब तक पाकिस्तान की टीम 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में 8 रन बनाकर 1 विकेट गंवा चुकी है. सऊद शकील 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ओपनर फखर जमान चोटिल होकर पहली पारी के दौरान मैदान से बाहर हो गए थे. वह पारी की शुरुआत करने के लिए बाबर आजम के साथ नहीं आए थे.

ये खबर भी पढ़ें : डर गया पाकिस्तान! कराची में लहराया भारत का झंडा, तिरंगे के रंग में रंगा स्टेडियम

कराची: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग और टॉम लैथम के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

विल यंग ने लगाया शानदार शतक
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के शुरुआती विकेट जल्द झटके और स्कोर 73/3 पहुंचा दिया. इसके बाद विल यंग ने टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की और टीम को विशाल स्कोर की ओर पहुंचाया. विल यंग ने 133 बॉल में 11 चौके और 1 छक्का के साथ 107 रनों की पारी खेली. उन्हें नसीम शाह ने आउट किया. ये उनका चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक और वनडे करियर का चौथा शतक है.

टॉम लैथम ने भी खेली शतकीय पारी
इसके बाद टॉम लैथम ने भी अपने शतक लगाया. लैथम ने 104 बालों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रनों की नाबाद पारी खेली. उनका साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए ग्लेन फिलिप्स ने दिया. उन्होंने 34 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलिप्स ने 61 रनों की शानदार पारी खेली.

पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट हासिल किए. अब तक पाकिस्तान की टीम 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में 8 रन बनाकर 1 विकेट गंवा चुकी है. सऊद शकील 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ओपनर फखर जमान चोटिल होकर पहली पारी के दौरान मैदान से बाहर हो गए थे. वह पारी की शुरुआत करने के लिए बाबर आजम के साथ नहीं आए थे.

ये खबर भी पढ़ें : डर गया पाकिस्तान! कराची में लहराया भारत का झंडा, तिरंगे के रंग में रंगा स्टेडियम
Last Updated : Feb 19, 2025, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.