छपरा: बिहार के छपरा से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया जबकि संचालक फरार है. होटल में पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला चौक के समीप स्थित खाना जंक्शन का है.
होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा: मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि एक निजी होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को लगी. सूचना मिलते ही पदाधिकारियों के साथ नेवाजी टोला चौक स्थित खाना जंक्शन पर छापेमारी किया गया. जहां खाना जंक्शन होटल के संचालक के कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में एक युवती एक महिला एवं दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
होटल संचालक फरार: थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल संचालक भाग निकलने में सफल रहा है. जिसकी तलाश जारी है. यहां ग्राहकों को खाना खिलाने के साथ-साथ भोजन की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त होटल में काफी समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस होटल का संचालक फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - विशाल आनंद, मुफस्सिल थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें
- होटल में थीं 13 लड़कियां और 12 लड़के, पुलिस ने मारी रेड, देखें फिर क्या हुआ..? - begusarai sex racket
- वैशाली के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस रेड में पकड़े गए 32 लड़के-लड़कियां - Vaishali Crime
- बांग्लादेश की महिला बिहार में चला रही थी सेक्स रैकेट, दरभंगा पुलिस का बड़ा खुलासा - darbhanga sex racket exposed
- Patna News: बिहटा के होटल में चल रहा था सैक्स रैकेट, लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने पकड़ा