हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भीड़भाड़ वाले इलाके अफजलगंज में गुरुवार शाम को लुटेरों के एक गिरोह ने फायरिंग की. इससे हड़कंप मच गया. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. कर्नाटक के बीदर में गुरुवार सुबह दो बदमाश एटीएम कैश-वैन से 93 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बाद में भागकर हैदराबाद आ गए.
सुराग मिलने पर कर्नाटक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने हैदराबाद पहुंची. तीनों आरोपियों ने रायपुर जाने के लिए टिकट बुक कराया था. शाम को वे ट्रैवल एजेंसी के पास बस का इंतजार कर रहे थे. तभी पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई. पुलिस को देखने के बाद दोनों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की फायरिंग में ट्रैवल मैनेजर जहांगीर के पेट में गोली लग गई. जहांगीर को पास के उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
सूचना मिलने पर हैदराबाद ईस्ट जोन के डीसीपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हैदराबाद पुलिस दो अन्य को गिरफ्तार करने के लिए मैदान में उतरी है.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "दो व्यक्ति दोपहर में आए और रोशन ट्रैवल्स से रायपुर के लिए तीन टिकट बुक किए. शाम को 7 बजे वे रोशन ट्रैवल्स के कार्यालय लौटे. वहां से हमने उन्हें मिनी बसों में बस स्टैंड ले जाने की तैयारी की. उसी समय हमारे कर्मचारियों को संदिग्ध सामान मिला. रायपुर जा रहे आरोपियों के सामान की जांच करते समय उन्होंने हमारे कर्मचारियों को पैसे देने की कोशिश की. उसी मिनी बस में सवार कर्नाटक पुलिस ने कर्मचारियों को बताया कि वे पुलिस हैं. इसी बीच तीनों ने बैग से बंदूक निकाली और फायरिंग कर दी. फायरिंग में हमारे मैनेजर जहांगीर घायल हो गए. उनके पेट और पैर में गोलियां लगीं."
कर्नाटक के बीदर शहर में बदमाशों ने एटीएम में पैसे डालने जा रहे कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी और 93 लाख रुपये लूट लिए थे. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एसबीआई के कर्मचारी पर मिर्च पाउडर भी फेंका. गोली लगने से गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक की पहचान गिरीश के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-