मुंगेर:बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार के नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव मुंगेर पहुंचे. अपने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से उन्होंने यहां सीधा संवाद किया. वहीं तेजस्वी यादव ने मुंगेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार में एनडीए सरकार के घटक दल जदयू और भाजपा पर कड़ा प्रहार किया और 2025 में जीत का दावा किया.
'थक चुके हैं नीतीश कुमार'- तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार में सिर्फ एक मुखौटा हैं. सरकार तो नीतीश कुमार के इर्द गिर्द के लोग और अधिकारी चला रहे हैं. नीतीश कुमार 20 साल तक शासन कर चुके हैं. अब उनका कोई विजन नहीं है. अब वे थक चुके हैं. उनको मुखौटा बना कर कुछ अधिकारी सिर्फ अपनी जेब गर्म कर रहे हैं.
"बिहार को आगे ले जाने के लिए मुख्यमंत्री के पास अब कोई विजन नहीं है. नीतीश कुमार अब पहले वाले नीतीश कुमार नहीं रह गए हैं. लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. माफियाओं के साथ सरकार मिलकर काम कर रही है. शराबबंदी तो है लेकिन शराब माफियाओं का बोलबाला है. आप ही बताइये सारे पेपर लीक के तार एक ही जिले से क्यों जुड़े हुए हैं?"- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
'सरकार में आएंगे तो करेंगे कई काम': अपनी यात्रा के क्रम में तेजस्वी यादव ने अपना विजन भी साझा किया. उन्होंने कहा कि अगर 2025 में हमारी सरकार आएगी तो क्या-क्या करना है, पूरा खाका तैयार कर लिया है. हमारा फोकस बिहार के लोगों की तरक्की और बिहार को आगे बढ़ाने को लेकर है. विकसित राज्यों में बिहार की गिनती कैसे हो, इसका रोड मैप तैयार हो रहा है. हमने बिहार में लोगों को नौकरियां दिलवायी वो भी बिना पेपर लीक के. हमारे आने से पहले बिहार में पेपर लीक होता था और सरकार से अलग होने के बाद भी पेपर लीक हुआ.
'पेपर लीक मामले में नहीं हुई कार्रवाई?': तेजस्वी यादव ने कहा कि आज तक किसी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई. पूरे राज्य में शिक्षा माफिया का बोलबाला है. अनगिनत बार अलग-अलग चीजों का पेपर लीक हुआ. साथ ही तेजस्वी यादव ने 2025 में जीत का दावा किया और कहा कि 2020 में भी हम बुलंदी से लड़े थे. सब जानते हैं कि हमारी सरकार तो बन ही गई थी. मुंगेर में भी आप सभी को पता है क्या हुआ था.