बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है', मोतिहारी में तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना - Tejashwi Yadav In Motihari

Tejashwi Yadav In Motihari : तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर लगातार वार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मोतिहारी में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'हमारे चाचा को हाईजैक कर लिया गया है'. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Tejashwi Yadav Etv Bharat
Tejashwi Yadav Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 21, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 3:52 PM IST

तेजस्वी यादव का बयान.

मोतिहारी : जनविश्वास यात्रा के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोतिहारी के स्पोर्टस क्लब में एक जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार के 17 महीने के उपलब्धियों को गिनाया और जनसभा में उपस्थित लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव एवं 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एकबार फिर विश्वास जताने की अपील की.

मोतिहारी में तेजस्वी यादव ने नीतीश पर किया वार :तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम आपलोगों के बीच आए हैं. 17 महीने हमलोगों ने मिलकर सरकार चलाया. लेकिन पता नहीं हमारे चाचा काहे फिर से पलट गए. एक बार शपथ होता है, तो पांच साल सरकार चलता है. लेकिन मुख्यमंत्री ने साढ़े तीन साल में तीन बार शपथ ले लिए. ऐसा देश में कभी नहीं हुआ है. इन्होंने नौ बार मुख्यमंत्री का शपथ लेकर रिकॉर्ड कायम कर दिया है.

मंच पर उपस्थित नेता.

''हमारे चाचा कहते थे कि मीडिया के लोगों को मोदी जी हाईजैक कर लिए हैं, आप पर कब्जा कर लिए हैं और आपको बोलने की आजादी नहीं है. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि अब तो हमारे चाचा को ही हाईजैक कर लिया गया है.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

जनविश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव.

तेजस्वी ने स्थानीय मुद्दों को भी उठाया :तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने कोटे के मंत्रालय के उपलब्धियों को गिनाया. इसके अलावा मोतिहारी के स्थानीय मुद्दों को भी उठाया और स्थानीय सांसद पर निशाना साधा. जनविश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा, पूर्व मंत्री आलोक मेहता समेत पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक और स्थानीय नेता के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

लोगों की भीड़.

कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह : कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी यादव का पार्टी नेताओं ने फुल मालाओं के अलावा शॉल से सम्मानित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के अलावा कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने जनविश्वास यात्रा के माध्यम से पूर्वी चंपारण जिला में आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था. मोतिहारी में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव का काफिला बेतिया की ओर निकल गया.

लोगों का अभिवादन करते तेजस्वी यादव.

ये भी पढ़ें :-

'जन विश्वास यात्रा मेरा राजनीतिक इंश्योरेंस है', शिवहर में तेजस्वी ने चेतन आनंद को बताया छोटा भाई

जन विश्वास यात्रा के दौरान सीतामढ़ी में टूटा तेजस्वी यादव का मंच, फिर बस की छत से दिया जोरदार भाषण

'MY' के साथ 'BAAP' की पार्टी है', लालू यादव के समीकरण से आगे बढ़े तेजस्वी, जानें पूरा गणित

Last Updated : Feb 21, 2024, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details