बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज छपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी यादव, RJD का गढ़ रहा है मढ़ौरा

Jan Vishwas Yatra: छपरा के मढ़ौरा में आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी जन विश्वास यात्रा करते हुए पहुंच रहे हैं. तेजस्वी के आगमन को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है. मढ़ौरा में तेजस्वी यादव एक सभा को संबोधित करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 11:46 AM IST

छपरा: बिहार के सारण के मढ़ौरा अनुमंडल में आज दिन में 1:00 बजे जन विश्वास यात्रा को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो वहां वो एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए मढ़ौरा चीनी मिल खेल मैदान में एक काफी बड़ा मंच मनाया गया है. जिससे पूर्व उपमुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे. मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र आरजेडी का गढ़ रहा है.

मढ़ौरा में हुई चाक चौबंद व्यवस्था: बता दें कि आज पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आने को लेकर स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पूरे मढ़ौरा में जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया है. उनके संबोधन के लिए व्यापक तैयारी की गई है. खुद आरजेडी के पूर्व मंत्री जितेंद्र राय इन सब तैयारी की निगरानी कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

आरजेडी का गढ़ है मढ़ौरा:पिछले तीन कार्यकाल में यह सीट आरजेडी के पास रही है और जितेंद्र राय यहां से तीन बार विधायक रह चुके हैं और अभी वर्तमान में भी ही वह विधायक हैं. वह पिछले मंत्रिमंडल में युवा संस्कृति और खेल विभाग के मंत्री भी थे उन्होंने कई कार्यक्रम यहां पर आयोजित किए हैं. मढ़ौरा के चतुर्दिक विकास के लिए वे लगातार प्रयत्नशील रहे हैं.

क्या होगा आरजेडी का मुद्दा: अगर बात मढ़ौरा के मुद्दों की जाए तो सबसे बड़ा मुद्दा चीनी मिल है. यहां के किसानों और चीनी मिल के कर्मचारियों का अभी तक काफी राशि बकाया है. प्राय हर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान चीनी मिल एक प्रमुख मुद्दा रहा है. हालांकि आज तक सभी जनप्रतिनिधि किसानों को बकाया दिलाने और कर्मचारियों को वेतन दिलाने की बात तो करते हैं लेकिन इसके बाद बात आगे नहीं बढ़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details