अररिया: बिहार के अररिया के पैकटोला में बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा की. तेज गर्मी के बाद भी बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी को सुनने के लिए पहुंचे थे. सभा में तेजस्वी के साथ वीआईपी के मुकेश साहनी और राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम को भारी मतों से विजय बनाने की अपील लोगों से की. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
"विश्व का सबसे बड़ा झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी. जिनके पास झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं है. उन्होंने जो वादा किया था उसे आज तक पूरा नहीं किया."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री
मोदी के भाषण का अंश सुनायाः तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के 2014 में दिए गए भाषण के कुछ अंश को लोगों के बीच रखा और उन्हें सुनाया. भाषण के अंश में नरेंद्र मोदी लोगों से महंगाई पर चर्चा कर रहे थे. उसके बाद तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि बिहार में बनी हमारी सरकार ने जो वादा किया था कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे उस वादा को हम लोग पूरा कर रहे थे, लेकिन बीच में ही चाचा पलट गए. वरना आज 10 लाख लोगों को नौकरी से जोड़ दिया जाता.
चाचा पलट गयेः तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार में 4 लाख शिक्षकों को सरकारी राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर पूरा पांच साल मिलता तो 10 लाख लोगों को नौकरी दे देते. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में कई इन्वेस्टरों को बुलाया गया. उनसे एग्रीमेंट साइन कराया गया था. जब उद्योग लगाने की बारी आई तो 'चाचा' ( मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) पलट गए. उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरी पार्टी के लोगों को हाईजैक करते हैं लेकिन मेरे तो सीएम को ही हाईजैक कर लिया गया.
विरोध करेंगे तो ईडी जेल में डाल देगीः सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि ये गरीबों की सरकार नहीं है. यह अंबानी-अडानी की सरकार है. इनकी सरकार में चंदा दो धंधा लो वाली बात है. अगर विरोध करेंगे तो ईडी वाले जेल में डाल देंगे. हम लोग उस संविधान को मानने वाले हैं, जिसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया था. जिसमें सभी को समानता का अधिकार दिया गया है. और यह सरकार उस संविधान को भी खत्म कर देना चाहती है. मुकेश सहनी ने कहा कि वे लोग जीते हुए विधायक को खरीद लेते हैं, सांसद को खरीद लेते हैं जो सरासर गलत है.