बगहा:पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार 20 मई को बगहा के रामनगर स्थित अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में सभा किया. मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. बारिश के बूंदाबांदी के बीच सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अब मौसम बदल रहा है, सरकार भी बदलने वाली है.
"बिहार में 17 वर्षों से एनडीए की सरकार है, केंद्र में 10 वर्षों से एनडीए गठबंधन की सरकार है. सांसद और विधायक एनडीए के हैं फिर भी इस इलाके में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. ना कोई बड़ा अस्पताल बना और ना ही स्कूल कॉलेज."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री
झूठ बोलना पीएम मोदी की आदत हैः तेजस्वी ने कहा कि जब पीएम मोदी चंपारण आए थे तो उन्होंने मोतिहारी में कहा था की चीनी मिल को चालू करेंगे और उसी चीनी से चाय पियेंगे. लेकिन झूठ बोलना उनकी आदत है. उन्होंने मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा की मोदी ने हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया.