बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मौसम बदल रहा, सरकार भी बदलने जा रही है'- बगहा में तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Valmikinagar Lok Sabha seat वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. दोनों गठबंधन की ओर से प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है. राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव, राजद प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में सभा करने रामनगर पहुंचे. मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री.
तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 5:34 PM IST

तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री. (ETV Bharat)

बगहा:पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार 20 मई को बगहा के रामनगर स्थित अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में वाल्मीकीनगर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी दीपक यादव के पक्ष में सभा किया. मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. बारिश के बूंदाबांदी के बीच सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अब मौसम बदल रहा है, सरकार भी बदलने वाली है.

"बिहार में 17 वर्षों से एनडीए की सरकार है, केंद्र में 10 वर्षों से एनडीए गठबंधन की सरकार है. सांसद और विधायक एनडीए के हैं फिर भी इस इलाके में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है. ना कोई बड़ा अस्पताल बना और ना ही स्कूल कॉलेज."- तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री

झूठ बोलना पीएम मोदी की आदत हैः तेजस्वी ने कहा कि जब पीएम मोदी चंपारण आए थे तो उन्होंने मोतिहारी में कहा था की चीनी मिल को चालू करेंगे और उसी चीनी से चाय पियेंगे. लेकिन झूठ बोलना उनकी आदत है. उन्होंने मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा की मोदी ने हिंदू और मुसलमानों को लड़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया.

निजी हाथों में बेच दियाः तेजस्वी यादव ने कहा कि 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के अधिकांश सरकारी महकमे को निजी हाथों में बेच दिया है. इसलिए युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. अपने शासन काल में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 1000 रुपया तक कर दिया.

दीपक यादव को वोट देने की अपील: तेजस्वी यादव ने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशी दीपक यादव को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इंडिया सत्ता में आया तो 1 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे. गरीबों को मिलने वाला अनाज 5 किलो के बजाय 10 किलो कर दिया जाएगा. 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी. गैस सिलेंडर भी सस्ता होगा.

इसे भी पढ़ेंः वाल्मीकि नगर सीट पर कांटे का मुकाबला, हैट्रिक की तैयारी में NDA, महागठबंधन का दावा भी मजबूत, जानें पूरा समीकरण

इसे भी पढ़ेंः असम से 2 बार MP, फिर भी चुनाव लड़ने के लिए वाल्मीकि नगर ही क्यों? नबा कुमार सरानिया ने ETV Bharat को बता दिया कारण - VALMIKI NAGAR LOK SABHA SEAT

ABOUT THE AUTHOR

...view details