तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष. (ETV Bharat) पटना: नीति आयोग के सतत विकास सूचकांक की रिपोर्ट में बिहार सबसे नीचे है, जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि गरीबी उन्मूलन में बिहार सबसे पीछे है और अपराध में बिहार सबसे आगे है. महंगाई बिहार में सबसे ज्यादा बढ़ी है. तेजस्वी ने कहा कि यही बात हम बार-बार कह रहे हैं कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है, महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी बढ़ रही है. 17 साल से बिहार में बीजेपी की सरकार है इसका जवाब नहीं देती है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है.
"बिहार के जो हालात हैं, इसका जिम्मेदार कहीं ना कहीं एनडीए सरकार है. केंद्र में भी उनकी ही सरकार है, बिहार में डबल इंजन की सरकार है फिर भी बिहार गरीबी उन्मूलन में सबसे पीछे क्यों है और अपराध में सबसे आगे क्यों जा रहा है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
बिहार में मंत्री ही सुरक्षित नहीं हैः तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़े, महंगाई बढ़ी और बेरोजगारी बढ़ी उससे उनको कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर हम जो कह रहे हैं उसका प्रमाण है कि बिहार में कई मंत्रियों को अलग से जेड और बाई श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. समझ लीजिए बिहार में जब मंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कहां से सुरक्षित होगी.
गठबंधन पर बीजेपी को दिखाया आइनाः जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन पर भाजपा द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने पीडीपी के साथ वहां पर गठबंधन किया था तब क्या था. यह बात कैसे भूल जा रहे हैं, उन्हें इस बात को भी याद दिलाना होगा. बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहां कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. इसके बाद बीजेपी हमलावर है. शनिवार को सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन से भी सवाल पूछे थे.
भ्रष्टाचार का मांगा प्रमाणः तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कह रहे हैं कि जब आप सरकार में थे तो ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर पैसे की लेनदेन होती थी. इसके लिए कसम खाने की बात भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कही. इस नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं एक भी प्रमाण दे दें. जब तक हम लोग सरकार में रहे कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. अगर उनके पास कोई प्रमाण है तो वह लेकर सामने आएं, तब हम उसका जवाब देंगे.
कोर्ट पर जताया भरोसाः एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट हुई है, मामला कोर्ट में है. उन्होंने अदालत पर भरोसा जताया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि किसी मामले को लेकर हमें जेल जाना पड़ेगा उन लोगों के लिए तो हम पहले ही कहते रहे हैं कि जानबूझकर यह लोग विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रहे हैं. जो उनके साथ आ जाते हैं वह धुल जाते हैं, जो उनसे दूर रहते हैं उनको परेशान किया जाता है.
इसे भी पढ़ेंः