तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष मधुबनी: बिहार के मधुबनी संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी पहुंचे. उन्होंने महागठबंधन के राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी के नामांकन सभा में शिरकत की. कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. नेता द्वय को पाग, दुपट्टा, मखाना की माला से सम्मानित किया गया.
'झूठ बोलने वाले पीएम हैं नरेंद्र मोदी': नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि 50 दिन का समय मांगे थे मोदी जी, लेकिन 10 वर्षों में देश में कोई विकास नहीं किया. अब तो जान छोड़िए मोदी जी. देश में क्या विश्व में सबसे झूठा प्रधानमंत्री की उपाधि मोदी को तेजस्वी यादव ने दिया. उन्होंने कहा कि ऐसा झूठा प्रधानमंत्री आज तक हम लोगों ने नहीं देखा.
'नागपुरिया कानून बिहार में नहीं लागू होने देंगे' : इस वर्ष जनता के द्वारा नागपुरिया कानून बिहार में किसी भी हालत में लागू नहीं होने देंगे. यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का है. तानाशाही सरकार को समाप्त करना है. केंद्र में उनकी सरकार, राज्य में उनकी सरकार फिर भी सबसे ज्यादा गरीबी, बेरोजगारी बिहार में ही है. हमने सब का साथ, दलित भाई हो, अल्पसंख्यक भाई हो, अति पिछड़ा भाई हो, सबको साथ लेकर चलने का काम किया है.
''इस बार के चुनाव में बीजेपी वाला नागपुर जाएगा. भाजपा का मतलब बड़का झुट्ठा पार्टी है. ये इतना झूठ बोलते हैं कि यह लोग गोबर को भी हलवा बना देंगे. इसीलिए मधुबनी की जनता से अपील करने आया हूं. इनको जीतने का काम करें. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भी हर सीट पर जीत दर्ज करनी है. इसके लिए कार्यकर्ता पूरी ताकत से मेहनत करें.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
ये भी पढ़ें-