बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएम मोदी का हनुमान नाराज! तेज प्रताप ने राजद में आने का दिया न्योता, बोले-'2024 में एनडीए खत्म'

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम चिराग पासवान नहीं दिखे. इसको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि मोदी का हनुमान कहीं नाराज तो नहीं है? तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान को राजद में आने का न्योता दिया है. कहा कि चिराग आ जाएं 2024 में एनडीए का सफाया हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 2, 2024, 10:23 PM IST

तेज प्रताप यादव

पटनाःराजद नेता तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान को राजद में आने का खुला ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान राजद में आ जाएं. 2024 में पूरे देश से भाजपा का सफाया हो जाएगा. एनडीए में कोई नहीं रहेगा. दरअसल, तेज प्रताप यादव 3 मार्च को होने वाली जन विश्वास रैली की तैयारी का जायजा लेने के लिए राजद कार्यालय पहुंचे थे. मीडिया के सवाल 'पीएम के कार्यक्रम में चिराग नहीं दिखे?' इसी पर उन्होंने चिराग को राजद में आने का ऑफर दिया.

"चिराग पासवान एनडीए से नाराज हैं तो राजद में आ जाएं. उनका स्वागत है. 2024 में भाजपा पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी. पूरा साफ हो जाएगा. तीन मार्च की रैली में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. भारी संख्या में भीड़ जुट रही है."-तेज प्रताप, राजद नेता

पीएम के कार्यक्रम से चिराग गायबः बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित किए. इस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. हालांकि पीएम मोदी के हनुमान चिरास पासवान इस कार्यक्रम में नहीं दिखे. चिराग पासवान लोजपा(रामविलास) के नेता सह जमुई सांसद हैं, लेकिन हमेशा भाजपा के कार्यक्रम में मौजूद रहते हैं.

सीट बंटवारा पर विवाद! 28 जनवरी को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह के साथ चिराग पासवान आए थे, लेकिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में नहीं दिखे. इसको लेकर कयास लगाया जा रहा है कि चिराग पासवान एनडीए से नाराज चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारा को लेकर भी विवाद है. सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान 6 सीट लोजपा (रामविलास) के लिए मांग रहे हैं लेकिन इसपर बात नहीं बन रही है. नाराज होने की यही कारण बताया जा रहा है.

'राजद से डील पूरी': हाल ही में एक मीडिया में बयान देते हुए राष्ट्रीय लोक जन शक्ति की प्रवक्ता देवजानी मित्रा ने चिराग पासवान पर आरोप लगाया कि वे हमेशा तेजस्वी याजव और लालू यादव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि "चिराग पासवान कभी में एनडीए के साथ मिलकर काम करने की मंशा नहीं रखी. उन्होंने हमेशा से लालू यादव और तेजस्वी यादव की तरफदारी की है. उनकी राजद से 6 सीट की डील हो चुकी है, इसलिए एनडीए के साथ 6 सीट के लिए अड़े हुए हैं."

पटना गांधी मैदान में रैलीः रविवार को पटना गांधी मैदान में राजद की जन विश्वास रैली का आयोजन होने जा रहा है. इसी को लेकर शनिवार की शाम शाम तेज प्रताप यादव राजद कार्यालय पहुंचे थे. राजद कार्यालय में रैली में आए हुए महिलाओं को रहने की व्यवस्था की गई है. व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया और उसके बाद उन्होंने दावा किया कि इस रैली में 20 लाख से ज्यादा लोग बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंःबिहार में सुरक्षित सीटों पर कब्जा बनाये रखना NDA के लिए चुनौती, आंकड़ों से जानिए पूरा गणित

ABOUT THE AUTHOR

...view details