नवादाःबिहार के नवादा में करंट लगने से किशोर की मौत हो गई. घटना जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के चिरैया गांव की है. मृतक की पहचान चिरैया गांव निवासी नवनीत कुमार का 17 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि निशांत खेत पटवन के लिए मोटर चालू करने गया था, तभी वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
खेत पटवन के दौरान हादसाः परिजनों ने बताया कि किशोर को खेत पटवन करने के लिए भेजा था. मोटर चालू करने करने के दौरान करंट की चपेट में आ गया. करंट लगते ही खेत में गिर गया. काफी देर के बाद स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद लोगों ने हल्ला कर परिजनों को बुलाया. गांव के लोग तुरंत मौके पर परिवार के साथ पहुंचकर किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.