बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेखौफ अपराधियों ने चाकू घोंपकर शिक्षक को मार डाला, एक गिरफ्तार - Murder in Madhubani - MURDER IN MADHUBANI

Teacher stabbed in Madhubani जिले में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े चाकूबाजी कर एक शिक्षक को गम्भीर रुप से घायलकर दिया. लोगों की मदद से घायल शिक्षक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. शिक्षक को चाकू क्यों मारा गया, इसका पता नहीं चल सका है. पढ़ें, विस्तार से.

शिक्षक की हत्या.
शिक्षक की हत्या. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 5:23 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में अपराधियों ने दिनदहाड़े चाकू मारकर एक शिक्षक की हत्या कर दी. मृत शिक्षक की पहचान आलोक यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलती ही पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए चाकू मारने के आरोप में एक युवक को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. उसने शिक्षक पर क्यों हमला किया, इस बाबत पूछताछ की जा रही है.

क्या है मामलाः घटना नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक के पास की है. बताया जाता है कि एक बदमाश ने शिक्षक को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है.

अस्पताल में हंगामाः शिक्षक की मौत होने की जानकारी मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गये. बताया जाता है कि कुछ देर के अस्पताल में हंगामा भी किया. अस्पताल में बड़ी संख्या में मृत शिक्षक के जानने वाले जमा हो गये थे. मृत शिक्षक के परिजन यह बता नहीं पा रहे थे आखिर किन परिस्थितियों में चाकू से हमला किया गया था. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. उन्हें बताया गया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी से पूछताछ चल रही है. जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा.

"फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है."- राजीव कुमार, टाउन डीएसपी

इसे भी पढ़ेंः मधुबनी में अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, ड्यूटी खत्म कर घर पहुंचते ही बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली - Murder In Madhubani

ABOUT THE AUTHOR

...view details