पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मज्ञानी गांव की है. गांव के लोगों के मुताबिक महिला का शव पंखे से लटकता मिला है. हालांकि जब मायके वाले पहुंचे तो उसका शव घर में पड़ा हुआ था. मायके वालों ने पति की अनुपस्थिति में महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतका का पति दूसरे प्रदेशः मृतका की पहचान ममता देवी(24) के पूर में हुई है. मृतका के जीजा के अनुसार उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी. उसका पति दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. अभी भी वहीं रह रहा है और इधर उसकी पत्नी की मौत हो गई. मृतका के जीजा का कहना है कि मौत की खबर ससुराल वालों ने नहीं दी.
5 लोगों के खिलाफ शिकायतः ससुराल के पड़ोस के लोगों ने मायके वालों को जानकारी दी कि आपके बेटी आत्महत्या कर ली है. इस बात की जानकारी होने के बाद जब मायके वाले घर पहुंचे तो देखा कि ममता देवी का शव पड़ा हुआ है और ससुराल के लोग फरार हैं. परिजनों ने ससुराल के 5 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.