गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आरजेडी नेता की संदिग्ध मौतहो गई है. परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है. मामला जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास स्थित राजवाही गांव का है. मृतक की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के मशान थाना गांव निवासी झूलन यादव के 26 वर्षीय बेटा सुनील यादव के रूप में की गई है.
बाइक सवार से हुआ था झगड़ा: घटना के बारे में बताया जाता है कि सुनील बाइक पर सवार होकर मंगलपुर की तरफ गया था. इसी बीच गोपालगंज और बेतिया जिले के बॉर्डर पर राजवाही गांव के पास एक अन्य बाइक सवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. परिजनों का आरोप है कि अज्ञात बाइक सवार ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, बॉर्डर पर मौजूद बेतिया जिले के नौतन थाना की डायल 112 की पुलिस टीम को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 के टीम घायल युवक को लेकर तत्काल बेतिया सदर अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डायल 112 की टीम पर उतारा गुस्सा: वहीं परिजनों ने डायल 112 की टीम पर भी गुस्सा जाहिर किया है. परिजनों का कहना है कि सूचना पाकर हमलोग बेतिया अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी भागने लगे. हम लोगों ने उनसे एंबुलेंस बुलाने की मांग की लेकिन नहीं बुलाया. परिजनों के मुताबिक पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है.
"राजनीति कारणों से सुनील की गला दबाकर हत्या की गई है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. साथ ही पुलिसकर्मियो की भूमिका की भी जांच कर कार्रवाई की जाए, क्योंकि पुलिस की भूमिका हमें संदिग्ध लग रही है."-मृतक के परिजन