बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गायक उदित नारायण पर फैमिली कोर्ट ने लगाया 10 रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला - UDIT NARAYAN

उदित नारायण पर सुपौल के फैमिली कोर्ट ने जुर्माना लगाया. उनकी पहली पत्नी ने दांपत्य जीवन पुनर्स्थापित करने का मुकदमा किया है.

Udit Narayan
उदित नारायण और रंजना झा. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2024, 8:59 PM IST

सुपौल: मशहूर प्‍लेबैक सिंगर उदित नारायण के खिलाफ बिहार के एक फैमिली कोर्ट ने 10 रुपये का जुर्माना लगाया है. सुपौल जिले के परिवार न्यायालय में उनकी पहली पत्नी ने एक मुकदमा दर्ज करवाया है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई होने थी, लेकिन उदित नारायण कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय की अदालत ने उदित नारायण झा जुर्माना लगाते जवाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख दी. अगली सुनवाई 28 जनवरी 2025 को होगी.

क्या है मामलाः उदित नारायण झा की पत्नी रंजना नारायण झा ने वर्ष 2022 में अपने पति उदित नारायण झा पर दाम्पत्य जीवन पुनार्थापित करने हेतु एक वाद दायर किया था. रंजना नारायण झा के वकील अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को इस केस में सुनवाई होनी थी. लेकिन उदित नारायण झा न तो खुद उपस्थित हुए और न ही उनकी तरफ से कोई वकील जवाब दाखिल किया.

उदित नारायण पर जुर्माना. (ETV Bharat)

"परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय की अदालत ने उदित नारायण झा को 10 रुपये का दंड अधिरोपित करते हुए 28 जनवरी को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है."- अजय कुमार, रंजना झा के वकील

क्या कहा उदित नारायण की पहली पत्नी ने: रंजना नारायण झा ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. उन्हें पूरा विश्वास है कि कोर्ट एक पत्नी का जो अधिकार होता है वो दिलाएगा. रंजना झा ने कहा कि वो उदित नारायण के साथ रहना चाहती है, चूंकि उम्र हो गयी है, अब वह बीमार रहती हैं. ऐसे में अब वो उदित के साथ रहना चाहती है. उन्होंने कहा कि जब वो मुंबई जाती हैं तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं. ऐसे में अब सिर्फ कोर्ट पर ही भरोसा रह गया है.

इसे भी पढ़ेंःसिंगर आदित्य नारायण बने पापा, पत्नी श्वेता अग्रवाल ने दिया बेटी को जन्म

इसे भी पढ़ेंःउदित नारायण के फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे, लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

ABOUT THE AUTHOR

...view details