सुपौल: मशहूर प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के खिलाफ बिहार के एक फैमिली कोर्ट ने 10 रुपये का जुर्माना लगाया है. सुपौल जिले के परिवार न्यायालय में उनकी पहली पत्नी ने एक मुकदमा दर्ज करवाया है. सोमवार को इस मामले में सुनवाई होने थी, लेकिन उदित नारायण कोर्ट नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय की अदालत ने उदित नारायण झा जुर्माना लगाते जवाब दाखिल करने के लिए अगली तारीख दी. अगली सुनवाई 28 जनवरी 2025 को होगी.
क्या है मामलाः उदित नारायण झा की पत्नी रंजना नारायण झा ने वर्ष 2022 में अपने पति उदित नारायण झा पर दाम्पत्य जीवन पुनार्थापित करने हेतु एक वाद दायर किया था. रंजना नारायण झा के वकील अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को इस केस में सुनवाई होनी थी. लेकिन उदित नारायण झा न तो खुद उपस्थित हुए और न ही उनकी तरफ से कोई वकील जवाब दाखिल किया.
"परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय की अदालत ने उदित नारायण झा को 10 रुपये का दंड अधिरोपित करते हुए 28 जनवरी को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया है."- अजय कुमार, रंजना झा के वकील