हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में विद्युत शुल्क में संशोधन करेगी सरकार, विधानसभा में आएगा विधेयक, प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर भी होगी चर्चा - HP Electricity Duty Amendment

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 8:18 AM IST

Himachal Electricity Amendment Bill: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के 10वें दिन सुक्खू सरकार हिमाचल विद्युत संशोधन विधेक लाने जा रही है. वहीं, सदन में हिमाचल की वित्तीय स्थिति पर भी चर्चा होगी. पढ़िए पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश विधानसभा
हिमाचल प्रदेश विधानसभा (ETV Bharat)

शिमला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सेशन का आज (सोमवार) 10 वां दिन है. 27 अगस्त से 10 सितंबर तक चलने वाले मानसून सत्र में आज सदन की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे से शुरू होगी. आज विधानसभा का मानसूत्र खास रहने वाला है. आज सदन में विद्युत संशोधन को लेकर विधेयक लाया जाएगा, इसके अतिरिक्त नियम 130 के अंतर्गत प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर भी आज चर्चा होनी है. वहीं, सदन में आज 49 सवाल लिस्टेड हैं.

विद्युत शुल्क संशोधन विधेयक:हिमाचल में अब सरकार बिजली के शुल्क में संशोधन करने जा रही है. जिसके लिए आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद आज सदन में हिमाचल प्रदेश विद्युत (शुल्क) संशोधन विधेयक, 2024 को प्रस्तुत किया जाएगा. इसके तहत सरकार प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ाना चाहती है. जिसके लिए सुक्खू सरकार पड़ोसी राज्यों से 1 रुपए प्रति यूनिट बिजली की दरें निर्धारित कर सकती है, ताकि प्रदेश में नए उद्योगों को लाया जा सके और जो उद्योग पहले से हिमाचल में स्थापित है. उनके पलायन को रोका जा सके.

नए उद्योगों के आने से हिमाचल में युवाओं को रोजगार को भी अवसर प्राप्त होंगे. वही ये उद्योग सरकार की वित्तीय सेहत को सुधारने में भी संजीवनी का काम करेंगे. इस लिहाज से विद्युत संशोधन विधेयक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में आज अटल आयुर्विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश अधिनियम, 2017 (2017 का अधिनियम संख्यांक 11) का और संशोधन करने के लिए विधेयक का पारित करने का प्रस्ताव करेंगे.

प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर होगी चर्चा:सदन में आज नियम-130 के तहत प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर चर्चा होगी. जिसमें
सत्ता पक्ष की तरफ से भवानी सिंह पठानिया, चंद्रशेखर और केवल सिंह पठानिया की ओर से चर्चा लाई जा रही है. जिसके माध्यम से सत्तारूढ़ दल विपक्ष को घेरने का प्रयास करेगा. वहीं, विपक्ष भी लगातार सरकार के वित्तीय प्रबंधन पर सवाल उठा रहा है और वित्तीय हालत पर चर्चा की मांग कर रहा है. जिसको देखते हुए आज सरकार सदन में वित्तीय स्थिति पर विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है. सदन के नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले भी कह चुके हैं कि विपक्ष के वित्तीय स्थिति पर चर्चा की मांग पर चर्चा करने के लिए सरकार तैयार है.

ये भी पढ़ें:परिवार की हर महिला को ₹1500 मासिक पेंशन देने के वादे से सुक्खू सरकार ने खींचे हाथ, अब जोड़ी नई शर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details