कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव के पटिया बस्ती के पासयुवक का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मृतक ने किन्नर से की थी शादी:वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मेरा भाई चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किन्नर के साथ शादी की थी. दोनों करीब दस सालों से पति पत्नी की तरह एक साथ रहते थे. वहीं 10 दिन पहले किन्नर किसी दूसरे लड़का के साथ फरार हो गई है. तब से ही मेरा भाई तनाव में रहता था. वहीं आज उसने आत्महत्या कर ली. उसका शव अखलासपुर गांव के पटिया बस्ती के पास मिला है.
परिजनों ने हत्या की आंशका जताई: मृतक के बड़े भाई ने हत्या की आशंका जताई है. किन्नर अभी भी फरार है. मृतक के भाई ने प्रशासन से मामले की गहनता से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.