गया: छोटे स्टार्टअप और व्यापार से बड़ी उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है. इसकी एक मिसाल गया के अनुग्रह नारायण कालेज के पास केक का व्यवसाय करने वाले बिट्टू कुमार हैं. मजदूरी करने वाले बिट्टू कुमार ने ठेले से अब कारखाने तक की यात्रा कर ली. बिट्टू 4 से 5 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं. एक कारखाना और एक केक की दुकान का संचालन कर रहे हैं. आज सफल युवा व्यापारी के रूप में पहचान बना रहे हैं.
मजदूरी कर फैक्ट्री के मालिक बनेः बिट्टू कुमार ने बताया कि पहले वे मजदूरी करते थे. घर की स्थिति ठीक नहीं थी और मां की तबीयत खराब रहती थी. इस कारण उन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की. लेकिन घर को संभालने के लिए काम करने लगे. इसी केक की एक दुकान में वे काम करते थे. बाद में उन्होंने ठेले पर केक बेचना शुरू किया. केक दुकान मालिक किसी कारण अपनी दुकान किराए दे रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद बिट्टू कुमार लोन लेकर दुकान ले लिए.
"पहले मैं इस दुकान में काम करता था. फिर ठेला पर केक बेचने लगा. बाद में पता चला कि दुकान मालिक दुकान को किराये पर दे रहा है. इसके बाद मैने लोन लेकर दुकान किराए पर ले लिया. कुछ दिनों के बाद अपना कारखाना भी खोल लिया. अब अच्छी कमाई हो रही है."-बिट्टू कुमार, व्यवसायी