हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला को पार्टी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, दिल्ली से जारी हुई लिस्ट - सीएम मनोहर लाल

Subhash Barala: हरियाणा की राज्यसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरे का ऐलान कर दिया है. इस बार हरियाणा से सुभाष बराला भाजपा के उम्मीदवार होंगे.

Subhash Barala
Subhash Barala

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 11, 2024, 10:30 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में इस बार एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होगा. इस एक राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को उम्मीदवार बनाया है. इसकी जानकारी पार्टी ने सजा कर दी है. इसके साथ ही कुछ अन्य राज्यों की राज्यसभा सीटों पर भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सुभाष बाराल को सीएम ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी है. बराला ने ट्वीट कर सीएम मनोहर लाल का आभार जताया है.

सीएम के करीबी हैं सुभाष बराला:हरियाणा से जो एक राज्यसभा सीट खाली हुई है, उस पर हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र लाल उम्मीदवार बनाए गए हैं. सुभाष बराला को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का करीबी माना जाता है. इस बात के कयास पहले से भी लगाए जा रहे थे कि पार्टी तीन पूर्व प्रदेश अध्यक्षों में से किसी एक को राज्यसभा में भेज सकती है. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल बीते दो दिनों से लगातार दिल्ली में आला नेताओं से भी इसको लेकर मंथन कर रहे थे. इसके बाद आज पार्टी में सुभाष बराला की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है.

जाटों को साधने का भी प्रयास:सुभाष बराला जाट समाज से आते हैं. इसके जरिए बीजेपी हरियाणा में जाट समाज को भी राजनीतिक संदेश दिया है. दरअसल, हरियाणा में 24 फ़ीसदी से अधिक जाट मतदाता भी हैं. वहीं, भाजपा पर हमेशा से आरोप लगाता रहा है कि वह जाट समाज की अनदेखी करती है. लेकिन बीजेपी ने सुभाष बराला को उम्मीदवार बना कर जाट समाज को भी साधने का काम किया है.

नामांकन की आखिरी तारीख:बता दें कि इस बार 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव के लिए नमक दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. वहीं, 26 फरवरी को मतदान होना है. अब बीजेपी ने हरियाणा से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, तो उम्मीद की जा रही है कि अगले दो दिनों में बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष बराला अपना नामांकन दाखिल कर लेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों पर मंथन, रेस में तीन पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें:"दिल्ली कूच के लिए किसान ट्रैक्टर लेकर जाएंगे, हथियार आगे बांधकर ले जाएंगे", हरियाणा CM का बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details