फरीदाबाद: हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने शनिवार को गैंगरेप नाबालिग पीड़िता से मुलाकात की. रेनू भाटिया पीड़िता से मिलने नागरिक बादशाह खान अस्पताल पहुंची. जहां उन्होंने पीड़िता के परिजन से भी मुलाकात कर हाल-चाल जाना. रेनू भाटिया ने कहा कि इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार बेहद गरीब है. ऐसे में उनकी आर्थिक मदद करने के लिए डीसी विक्रम यादव को बोला गया है.
'रेप पीड़िता को महिला आयोग करेगा मदद': रेनू भाटिया ने कहा कि गरीब और पीड़ित परिवार की आजीविका चलाने के लिए रेड क्रॉस से मदद करने के लिए कहा गया है. रेड क्रॉस की मदद से आजीविका चलाने के लिए परिवार को एक रेहड़ी पर चाय की दुकान खोल दी जाएगी, साथ ही एक महीने का पूरा राशन देने के लिए भी कहा गया है. रेनू भाटिया ने कहा कि बच्ची को इस दुख से निकालने के लिए आयोग कोशिश करेगा और बच्ची को 2 साल पढ़ाई छूट गई थी. पढ़ाई को आगे जारी रखने में भी मदद की जाएगी. वहीं, पीड़िता का गर्भपात कराने में शामिल महिला को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला?: बता दें कि 16 जनवरी को प्रदीप कुमार, चाइल्ड हेल्पलाइन, जिला बाल संरक्षण यूनिट, फरीदाबाद द्वारा थाना सूरजकुंड में एक शिकायत दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि 15 जनवरी को एक एनजीओ द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचना दी गई थी कि एक 16 साल बच्ची के साथ एक ऑटो ड्राईवर ने यौन शोषण किया है. किसी ने बच्ची का गर्भपात कराया है.
गर्भवती होने पर कराया गर्भपात: जिस पर डीसीपीयू द्वारा नाबालिग लड़की की काउंसलिंग कराई गई. बच्ची ने बताया कि जसवंत जोकि ऑटो चलाता है, उसने और उसके दोस्त सुल्तान ने साथ मिलकर लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर दयानंद कॉलोनी ग्रीनफील्ड में ले जाकर दुष्कर्म किया. जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो उसका अबॉर्शन कराया गया. इस मामले में सूरजकुंड थाने में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस टीम ने आरोपी जसवंत और सुल्तान को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल किए ऑटो को भी बरामद किया. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सामूहिक दुष्कर्म का भिवानी में विरोध, प्रदर्शनकारियों ने बड़ौली का पुतला फूंका
ये भी पढ़ें: मोहन लाल बड़ौली पर रेप के आरोप, अनिल विज बोले- 'पार्टी की पवित्रता बनाए रखने के लिए बड़ौली को देना चाहिए इस्तीफा'