सिरसा: हरियाणा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार नकेल कस रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार रात सिरसा में पंचायती राज विभाग के जेई को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी जेई गंदे पानी की निकासी की पाइप लाइन के बिल को पास करवाने की एवरेज में 1 लाख 25 हजार की मांग कर रहा था. खुहवाली ढाणी के सरपंच ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की. टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान शिकायतकर्ता की ओर से सबूत पेश किया गया. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचायती राज विभाग के जेई को गिरफ्तार कर लिया. जेई को कोर्ट में प्रस्तुत कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बिल पास करने के लिए रखी थी 1.10 लाख की शर्तः एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा के डीएसपी अमित बेनीवाल ने बताया कि "उन्हें खूहवाली ढाणी के सरपंच ओमप्रकाश की ओर से शिकायत मिली थी कि पंचायती विभाग के जेई लविश कुमार पानी की निकासी की पाइप के बिल पास करने की एवरेज में रिश्वत की मांग कर रहा है. मोल भाव के बाद जेई एक लाख 10 हजार रुपये में बिल पास करने की शर्त रखी है. पूरे मामले का शिकायतकर्ता ने सबूत जमा कर लिया है. इसके बाद जेई को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया है."
भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत करेंः डीएसपी अमित बेनीवाल ने बताया कि अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर सरकारी कर्मचारी किसी भी प्रकार पैसे की डिमांड करता है तो हमारे टोल फ्री नंबर पर काल करें है ताकि इस तरह के अधिकारियो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा डीजीपी ने रिश्वत मामलों के शिकायतकर्ताओं को किया सम्मानित, भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों से आगे आने की अपील - चंडीगढ़ न्यूज