रायगंज: पश्चिम बंगाल की गोलपोखर पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को गोली मारने के आरोपी सज्जाक आलम को एक मुठभेड़ में मार गिराया. शुक्रवार रात की घटना है. उत्तरी दिनाजपुर जिला पुलिस ने सज्जाक की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. बता दें कि दो पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस महकमा में आक्रोश था.
क्या है घटनाः पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि सज्जाक आलम साहापुर में किचकटोला पुल पार करके भागने की कोशिश कर रहा है. पुलिस इलाके पर कड़ी निगरानी रख रही थी. तभी उन्होंने सज्जाक को भागने की कोशिश करते देखा. पुलिस ने उसे रोकने के प्रयास में गोली चलाई. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे लोधन ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
क्यों पुलिस कर रही थी तलाशः विचाराधीन कैदी सज्जाक को 14 जनवरी को इस्लामपुर कोर्ट से रायगंज ले जाया जा रहा था. उसी दौरान इकराचिला गांव के पास दो पुलिसकर्मियों को गोली मारकर भाग निकला था. नीलकांत सरकार और देबेन वैश्य को गोली मारी थी. दोनों काहंडीघी पुलिस स्टेशन में तैनात थे. सरकार को पेट में दो गोलियां लगीं, जबकि वैश्य को दाहिनी पसली के नीचे गोली लगी थी. दोनों अधिकारियों की उस रात आपातकालीन सर्जरी की गई और वे अपनी चोटों से उबर रहे हैं.
दो लाख इनाम की घोषणाः सज्जाक के भागने के बाद, उत्तरी दिनाजपुर जिला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने पुलिसकर्मियों पर हमले की कड़ी निंदा की थी. घायल पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की थी. बाद में गुरुवार को सिलीगुड़ी में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी.
इसे भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल : पुलिस स्टेशन में पूछताछ के दौरान आरोपी ने चाकू से किया हमला, पुलिसकर्मी घायल