बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने छात्रों को दी बड़ी राहत, डिग्री कॉलेज में भी कर सकेंगे 12वीं की पढ़ाई - Bihar Inter Students - BIHAR INTER STUDENTS

Bihar Education Department:बिहार शिक्षा विभाग ने 11वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है. सत्र 2024-25 में 11वीं में नामांकित छात्र डिग्री महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं उसी में 12वीं की पढ़ाई भी कर सकेंगे. गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा की निदेशक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है-.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 4:05 PM IST

पटना:राजधानी पटना में डिग्री महाविद्यालय में पढ़ने वाली 11वीं के छात्राओं का आंदोलनरंग लाया है. छात्राओं की मांग पर बिहार बोर्ड ने मोहर लगा दी है. अब छात्राएं उसी महाविद्यालय में 12वीं की पढ़ाई पढ़ सकती हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में संबंध में जानकारी दी है कि सत्र 2024-25 में ग्यारवीं कक्षा में नामांकन उसी महाविद्यालय में करा सकते हैं. नामांकित छात्रों जिस अंगीभूत संबद्ध या अल्पसंख्यक डिग्री महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं उसी में 12वीं की पढ़ाई भी जारी रख सकेंगे.

छात्रों को मिली बड़ी राहत:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि राज्य के डिग्री महाविद्यालयों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो अपने ही महाविद्यालय में 12वीं कक्षा‌में नामांकन लेना चाहते हैं, वे ओएफएसएस के माध्यम से वेबसाइट www.ofssbihar.in पर अपने महाविद्यालय का ही विकल्प भरेंगे. उन्हें किसी अन्य महाविद्यालय में नामांकन लेने का अवसर नहीं मिलेगा. छात्र अपने महाविद्यालय में नामांकन का विकल्प भी भर सकते हैं.

सुविधानुसार नामांकन के लिए भर सकते हैं विकल्प:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी कहा है कि 11वीं कक्षा में राज्य के डिग्री महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थी यदि अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नामांकन लेना चाहते हैं, तो वे उपलब्ध रिक्ति के आधार पर अपने निकटतम उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपनी सुविधानुसार नामांकन लेने हेतु विकल्प भर सकते हैं. विकल्प भरने की प्रक्रिया पूर्व में प्रेषित की गई सूचना के अनुरूप ही रहेगी.

24 मार्च से फिर खुलेगा पोर्टल:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि 11वीं कक्षा में राज्य के डिग्री महाविद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के नामांकन हेतु OFSS पोर्टल को बंद कर दिया गया है. दो दिनों के बाद 24 मार्च से संबंधित संशोधन के अनुरूप नामांकन की सुविधा समिति के पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध रहेगी.

ये भी पढ़ें

बिहार में 12वीं के छात्रों का प्रदर्शन क्यों? JDU-BJP दफ्तर घेरा, शिक्षा विभाग के आदेश के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - STUDENTS PROTEST In Patna

इंटर के एग्जाम से वंचित छात्रों ने की नारेबाजी, डमी एडमिटकार्ड आया, फिर भी नहीं हो पाएंगे परीक्षा में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details