पटना: राजधानी पटना में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी द्वारा निकाली गयी वैकेंसी की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को पटना के कारगिल चौक पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान हंगामाकर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी श्रीकांत कुण्डलि खांडेकर ने रेलवे स्टेशन, रेलवे कार्यालय, रेलवे ट्रैक एवं अन्य स्थलों पर धारा 144 लगा दिया है.
क्यों हो रहा है धरना-प्रदर्शन: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा लोको पायलट के पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है. लगभग 5700 पद के लिए भर्ती निकाली गयी है. छात्र पद की संख्या बढ़ाने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसको देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा धारा 144 लगा दिया है. सरकारी पदाधिकारी तथा आरक्षी एवं पुलिस बल के कर्मचारी तथा सरकारी सेवा में नियुक्त जो भी कर्मचारी हैं उन पर यह लागू नहीं होगा. रेल यात्रियों पर यह लागू नहीं होगा. यह आदेश 31 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक लागू रहेगा.धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.