बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कनपटी में पिस्टल सटाकर छात्र को पटना कॉलेज से उठाया, हर्ष हत्याकांड से जुड़ा है मामला - Kidnapping In Patna - KIDNAPPING IN PATNA

पटना में छात्र को अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए इसे हर्ष हत्याकांड से जुड़ा बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2024, 1:14 PM IST

पटनाः बिहार के पटना कॉलेज से छात्र का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने बाद उसे सैदपुर हॉस्टल में ले गए और बुरी तरह से मारपीट की. छात्र गंभीर रूप से जख्मी है जिसका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इधर, इस घटना को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक यह घटना हर्ष हत्याकांड से जुड़ा हुआ है.

4 अक्टूबर को अगवा कियाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 4 अक्टूबर की है. अमन कुमार लाल को पटना कॉलेज से पिस्तौल के बल पर अपरहण किया गया. ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के पास से बाइक पर बिठाकर 4 बाइक सवारों ने सैदपुर हॉस्टल ले जाकर जमकर पिटाई की. घटना सामने आने पर बहादुरपुर थाना, पीरबहोर थाना और डायल 112 की टीम ने सैदपुर हॉस्टल में छापेमारी की. एक कमरे से अमन कुमार लाल को जख्मी हालत में बरामद किया.

पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार (ETV Bharat)

स्टेटस लगाने को लेकर विवादः पटना टाउन डीएसपी ने बताया कि यह विवाद स्टेटस लगाने को लेकर हुआ है. डीएसपी ने हर्ष हत्याकांड से जुड़ा बताया है. कहा कि हत्याकांड का आरोपी चंदन यादव का स्टेटस अमन कुमार ने लगाया था. फिलहाल चंदन यादव जेल में है लेकिन उसके समर्थक छात्र अमन के द्वारा लगाए गए स्टेटस से गुस्सा में थे. इसलिए उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गयी.

"चार अक्टूबर की घटना है. पटना कॉलेज कैंपस से अमन कुमार लाल को सैदपुर हॉस्टर के आपराधिक छवि वाले छात्रों ने अगवा कर लिया था. सैदपुर ले जाकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी है. अमन को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दो दिन पहले अमन कुमार लाल ने हर्ष हत्याकांड के आरोपी चंदन यादव जो जेल में बंद है, उसका फोटो अपने स्टेट्स में लगाया गया था. इसी बात को लेकर सैदपुर हॉस्टर के छात्र गुस्सा में थे. कुछ लोगों का नाम सामने आया है. जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."-अशोक कुमार, टाउन डीएसपी, पटना

छानबीन में जुटी पुलिसः जानकारी के मुताबिक अमन कुमार लाल पटना कॉलेज से ज्योग्राफी में ऑनर्स किया है. गर्दनीबाग का रहने वाला है. फिलहाल पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस सभी आरोपी की तलाश में है. डीएसपी ने बताया कि घटना में जो भी शामिल है वह जल्द सलाखों के भीतर होगा.

लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थी हत्याः बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान हर्ष की हत्या की गयी थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष की हत्या आपसी वर्चस्व में हुई थी. पटना लॉ कॉलेज कैंपस से परीक्षा देकर निकलने के दौरान 12 से अधिक अपराधियों ने हमला कर दिया था. ईंट से बेरहमी से पीट कूच कूचकर हत्या कर दी थी. इस मामले में चंदन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ेंःऑनलाइन गेम खेलने के लिए 20 लाख का कर्ज, हारने पर रची अपहरण की झूठी कहानी, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details