जयपुर. राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली छात्रा को जीवन और मृत्यु के बीच पहुंचाने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. अकेली छात्रा को देखकर ऑटो चालक की मंशा खराब हो गई थी. ऑटो चालक ने छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया. छात्रा ने चलते ऑटो से कूदकर बचने का प्रयास किया था. नीचे गिरने से छात्रा को गंभीर चोटे आ गई थी. छात्रा 10 दिन से अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. घटना को चुनौती पूर्ण मानकर पुलिस ने करीब 600 ऑटो रिक्शा चालकों से दिन रात पूछताछ करके आरोपी ऑटो रिक्शा चालक की तलाश की. 200 सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखने पर ऑटो चालक की पहचान हुई. शनिवार को आरोपी ऑटो रिक्शा चालक विक्रम धोबी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
छात्रा ICU में :डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक 1 अगस्त को पीड़िता के पिता ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी कोचिंग से घर आ रही थी. रास्ते में बारह मील से ऑटो में बैठी थी. जिसको रात करीब 8:40 बजे ऑटो वाले ने उसके गंतव्य स्थान पर नहीं उतारा, बल्कि जबरदस्ती आगे ले जाकर अपहरण करने का प्रयास किया. चलते ऑटो से नीचे गिरने पर छात्रा के सिर में गंभीर चोट आ गई. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में छात्रा का इलाज चल रहा है.
वो चिल्लाती रही लेकिन चालक ने नहीं रोका ऑटो :पुलिस के मुताबिक गोपालपुरा बाईपास पर प्रतियोगी परीक्षा आईएएस की तैयारी करने वाली छात्रा कोचिंग में पढ़ाई करके रात करीब 8:30 बजे घर लौटने के लिए 12 मील से वाटिका रोड सहभागिता मोड़ पर अपने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी. ऑटो रिक्शा में पहले से एक सवारी बैठी हुई थी, जो की छात्रा के उतरने से पहले ही उतर गई थी. छात्रा को अकेली देखकर ऑटो चालक ने गलत मंशा रखते हुए उसके घर के पास वाले मोड़ पर उतारने के लिए ऑटो रिक्शा नहीं रोका. जबकि छात्रा ऑटो रिक्शा को रोकने के लिए चिल्लाती रही. लेकिन ऑटो रिक्शा चालक छात्रा को अपहरण करके ले जाने लगा. छात्रा ने अपने बचाव करने के लिए चलते ऑटो में से कूद कर बचने का प्रयास किया, जिससे छात्रा के सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गई. ऑटो रिक्शा चालक अपना ऑटो रिक्शा लेकर फरार हो गया. गंभीर घायल अवस्था में छात्रा को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज जारी है.