हैदराबाद: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का मेन्टर नियुक्त किया है. इससे पहले यूनुस खान 2022 में अफगानिस्तान टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं.
यूनुस खान को अफगानिस्तान टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता सैयद नसीम सादात ने कहा है कि यूनुस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेन्टर की जिम्मेदारी दी गई है. सैयद नसीम सादात के मुताबिक यूनुस खान चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले अफगानिस्तान टीम से जुड़ेंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी
पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार अफगानिस्तान आठ टीमों के टूर्नामेंट में खेलेगा. उन्हें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है, जबकि ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं.
ACB assigns Younas Khan as Mentor for CT25
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 8, 2025
The Afghanistan Cricket Board has appointed former Pakistan’s batter Younas Khan as the mentor of the Afghanistan National team for the Champions Trophy 2025, starting on February 19 in Pakistan. Younas Khan will accompany the team… pic.twitter.com/6yasEXK8Us
यूनुस खान का कोचिंग करियर
अपने कोचिंग करियर में यूनुस खान ने पाकिस्तान की सीनियर पुरुष टीम के साथ उनके बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया, लेकिन 2021 के मध्य में सिर्फ छह महीने बाद ही इस्तीफा दे दिया. फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट में, यूनुस ने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ालमी के साथ कोचिंग की और अबू धाबी T10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के मुख्य कोच के रूप में काम किया.
यूनुस खान का क्रिकेट करियर
बता दें कि यूनुस खान ने 118 टेस्ट मैचों में 10,099 रन बनाने के बाद 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 246 वनडे मैचों में 31.24 की औसत से 7249 रन बनाए, जिसमें सात शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 2009 में इंग्लैंड में पाकिस्तान को पहली बार पुरुष टी20 विश्व कप जिताने में भी कप्तानी की.
Legend behind the Tigers! #BanglaTigers #LetsGoHunt06:36 PM pic.twitter.com/qcCWxT1AF8
— Bangla Tigers (@BanglaTigers_ae) November 23, 2024
भारतीय क्रिकेटर भी रह चुके है अफगानिस्तान टीम के मेन्टर
2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने भारत के पूर्व बल्लेबाज़ अजय जडेजा को अपना मेन्टर बनाया था, जहां उन्होंने अपनी खेल शैली से सभी को प्रभावित किया और अपने लीग चरण में चार जीत हासिल की, जिसमें नई दिल्ली में गत चैंपियन इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल करना भी शामिल है.
2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में उन्होंने दिग्गज तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अपने गेंदबाजी सलाहकार के रूप में शामिल किया था. इस कदम से उन्हें काफी लाभ हुआ क्योंकि अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया.