इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाजने हाल पाकिस्तान पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे हाथ मिलाया, जिसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. साथ दोनों की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें मरियम नवाज ने यूएई प्रेसिडेंट के हाथ पर हाथ रखा है.
इस तस्वीर से लेकर पाकिस्तान के मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ इसे आजकल के समय के हिसाब से बिल्कुल ठीक बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे शरीयत यानी इस्लामी कानूनों के तहत गलत करार दिया. इतना ही नहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर इमरान खान और मरियम नवाज के समर्थकों आपस में भिड़ गए हैं.
Where did your “Islami nazariya” go during this time? Find something else to hate on instead of dragging religion only when it involves a woman, while letting it slide for a man. A simple handshake bothered you so much to bring up religion, do better. https://t.co/lBl7xg5y3V pic.twitter.com/7lgpDa5psn
— Zoha. (@zohaaa) January 6, 2025
इतना ही नहीं मरियम नवाज को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि कुछ समय पहले जब उन्हें एक मामले में जांच एजेंसी NBA के सामने पेश होना था तो उन्होंने यह कहकर जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया था कि पूछताछ करने वाले सभी व्यक्ति गैर महरम होंगे.
Respectfully, Muftis, Scholars, and Members of the Islamic Ideology Council - Please issue a unanimously signed Fatwa to guide the nation about Maryam Nawaz’s handshake with a non-mahram man.
— Altaf Hussain (@AltafHussain_90) January 7, 2025
...………………………………………….
Dear Muftis and Scholars!
Pakistanis are anxiously… pic.twitter.com/JjqEWf51sr
निजी यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और उप राष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद मंगलवार को पाकिस्तान की निजी यात्रा पर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी भतीजी मरयम नवाज ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
मरियम नवाज का किसी गैर महरम यानी परिवार से बाहर किसी अन्य पुरुष से हाथ मिलाना पाकिस्तान में इस्लामी कानूनों से जुड़ा विषय बन गया है. बता दें कि इस्लाम कानून में महिला को गैर महरम के सामने पर्दा जरूरी होता है. हालांकि, पुरुषों के लिए भी ऐसे ही नियम हैं.
“ Khudi ko kar buland itna ke har taqder se pehle⁰Khuda bande se ye poche bata teri raza kia hai “ . Now look at Maryam Nawaz’s begging bowl handshake. She has no sense of National Pride OR Personal SELF RESPECT. pic.twitter.com/9xsHRmjtKf
— PakEx (@PakEx12) January 6, 2025
सोशल मीडिया पर कैसी हैं प्रतिक्रियाएं?
यूएई के राष्ट्रपति और मरियम नवाज की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जोहा नाम की यूजर ने पोस्ट में इमरान खान की दूसरे देशों की महिला प्रतिनिधियों के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो शेयर की और कहा कि उस समय आप लोगों का इस्लामी नजरिया कहां चला गया था. जोहा ने कहा कि महिला के मामले में हमेशा धर्म को बीच में नहीं ले आओ.
It's not because of the handshake. It's because of Maryam's statement about not going to NAB because she didn't want to be in a room full of men. Ab sab mehram hogayey? https://t.co/2uy5Z28kQo
— Khan's Army (@resistance4khan) January 6, 2025
वहीं, इमरान खान के एक समर्थर ने कहा कि यह हाथ मिलाने की वजह से नहीं है. यह मरियम के उस बयान की वजह से है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह NAB में नहीं जाएगी क्योंकि वह पुरुषों से भरे कमरे में नहीं रहना चाहती थी. अब सब मेहरम होंगे?
वहीं, अल्ताफ हुसैन ने मुफ्तियों, विद्वानों और इस्लामी विचारधारा काउंसिल के सदस्यों मरियम नवाज के एक गैर-महरम आदमी के साथ हाथ मिलाने के बारे में राष्ट्र को मार्गदर्शन देने के लिए सर्वसम्मति से हस्ताक्षरित फतवा जारी करने की अपील की.
यह भी पढ़ें- बच्चे पैदा करने के लिए महिलाओं को कैश पेमेंट दे रहा ये देश, जानें कितने मिल रहे पैसे?