गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में तीन अलग-अलग स्कूल के करीब सौ छात्र-छात्राओं की कृमि की दवा खाने से तबीयत बिगड़ गई. सभी को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन का मानना है कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं. खाली पेट दवा खाने से कुछ छात्र छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है. मामले की जांच की जा रही है.
गोपालगंज में दवा खाने से बच्चे बीमारः बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 फरवरी से 27 फरवरी तक फाइलेरिया अभियान और कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने का अभियान शुरू किया गया है. आशा वर्करों को स्कूलों में जाकर बच्चाें को दवा खिलानी है. इस अभियान के तहत शनिवार को कुचायकोट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर माधो, पंचदेवरी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और मध्य विद्यालय भठवा के बच्चों को दवा खिलायी गई.
पेट दर्द और उल्टी की शिकायतः दवा खाने के कुछ देर बाद बच्चों ने पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया. एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी बीमार बच्चों को पंचदेवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर की टीम स्कूल में पहुंचकर कुछ बच्चों का इलाज की. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि बच्चों का इलाज किया जा रहा है.