बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में आत्महत्या का मामला सामने आया है. एक नौंवी क्लास की छात्रा ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर हाल खराब है. वहीं छात्रा की इस हरकत से हर कोई हैरान है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.
दौलतपुर का मामलाः मामला खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड नंबर सात का है. मृतक छात्रा की पहचान खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड नंबर 7 के रहने वाले दिलीप महतो की पुत्री संचिता कुमारी के रूप में हुईं है.
मां की डांट से नाराजः घटना के संबंध में लड़की के फूफा रौशन कुमार ने बताया की संचिता नवमी क्लास की छात्रा थी. परिजन के मुताबिक रविवार को उसकी मां के द्वारा मोबाईल देखने से मना किया था. नहीं मानने पर मां ने डांट लगायी थी. इसलिए गुस्से में आकर उसने जान दे दी.