कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिरवां स्थित रेलवे ट्रैक पर दसवीं के छात्र मंगलवार यानी कल काफी गंभीर हालत में पड़ा मिला. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसकी मृत्यु हो गई. फिलहाल पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां घुरवाखेड़ा निवासी अनीता गुप्ता के पति गुलाब चंद्र की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. पति के मौत के बाद वह घर पर ही अपने बच्चों के साथ रहती हैं. उसके परिवार में चार बेटे दीपक, विशाल, राहुल और 16 वर्षीय हर्षित है. परिजनों ने बताया कि मृतक हर्षित दसवीं का छात्र था और वह चकेरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था. वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह साइकिल लेकर घर से स्कूल के लिए निकला था. काफी समय तक जब बेटा घर नहीं लौटा तो उन्होंने जांच पड़ता शुरू की. कुछ ही देर बाद जब छात्र के मौत की सूचना परिजनों को मिली. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
वहीं परिजनों ने छात्रा की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि हर्षित ने डायल 112 पर करीब 25 से अधिक बार कॉल किया. उस समय हर्षित काफी बड़ी समस्या में था और पुलिस की मदद चाहा रहा था. परिजनों ने आगे कहा कि पुलिस के कॉल ना उठाने की वजह से इतनी बड़ी घटना हो गई.