प्रयागराज : आस्था की नगरी में 12 साल बाद महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. दुनिया का यह सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से साधु-सन्यासी पहुंच रहे हैं. कई सन्यासी तो ऐसे हैं जो आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. इन्हीं में से एक हैं चाबी वाले बाबा. वह महाकुंभ में 20 किलो वजन वाली राम नाम की चाबी लेकर पहुंचे हैं.
महाकुंभ में राम नाम की चाबी लेकर पहुंचे सन्यासी का नाम हरिश्चंद्र विश्वकर्मा है. वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हैं. और महाकुंभ मेले में शामिल होने प्रयागराज आए हैं. उनके पिता खेती किसानी कर जीवन यापन करते थे. बाबा ने 16 साल की उम्र में ही घर का त्याग कर दिया था और तब से वह समाज में फैली बुराइयों और राष्ट्र के निर्माण के उद्देश्य को लेकर जगह-जगह घूम रहे हैं. वह जगह-जगह संदेश देने जाते हैं.
यह भी पढ़ें : कुंभ क्षेत्र को वक्फ की जमीन बताने पर भड़के महंत रवींद्र पुरी महाराज, कही ये बात