झालावाड़. जिले के झालरापाटन में माधोपुर बाईपास पर गुरुवार को एक सवारी जीप को वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में जीप में सवार मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि उसमें बैठे कुछ अन्य यात्री चोटिल हो गए. आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है.
झालरापाटन थाने के कांस्टेबल भीमसिंह ने बताया कि सोयत (मध्यप्रदेश) निवासी ओमप्रकाश अपनी पत्नी गायत्री और 4 वर्षीय पुत्र लक्षित के साथ अपने रिश्तेदार की खबर लेने झालरापाटन आया था. आज सुबह वह पत्नी और बेटे के साथ झालरापाटन से सवारी जीप में सवार होकर सोयत लौट रहा था।