कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर ईंट से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया. ट्रक के पलटने से सड़क किनारे खड़े तीन वाहन चपेट में आ गए हैं. गनीमत यह रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय सड़क पर और चपेट में आई गाड़ियों में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. हालांकि एक्सीडेंट के दौरान ट्रक ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं. वहीं, ट्रक पलट जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक ईंट लेकर कालका से धर्मपुर की ओर आ रहा था. देर रात जैसे ही ट्रक धर्मपुर बाजार से थोड़ा पहले रेलवे स्टेशन गेट के पास पहुंचा, वैसे ही अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिस जगह पर ट्रक पलटा वहां पर 3 गाड़ियां पार्क की गई थी. जिससे दो गाड़ियों को बहुत ज्यादा और एक कार के पिछले हिस्से में काफी नुकसान हुआ है. ट्रक ड्राइवर सिरमौर जिले का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने जब सड़क पर ट्रक पलटा हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने हादसे में मामला दर्ज कर लिया है.