शिमला/हमीरपुर/कुल्लू: भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आज हिमाचल में 100वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर शिमला के रिज मैदान पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर आधारित एक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया.
‘‘भारत रत्न’’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जन्म-जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय दीपकमल चक्कर, शिमला में आयोजित “सुशासन दिवस” एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन जी सहित पार्टी के अन्य साथियों के साथ भाग लिया।… pic.twitter.com/HOALnANyzZ
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 25, 2024
इस अवसर पर राज्यपाल शुक्ल ने कहा अटल जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर पूरे विश्व को संदेश दिया था कि भारत अपनी शक्ति के आगे दूसरे की जबरदस्ती की शक्ति को स्वीकार नहीं करेगा. हम शांति के दूत हैं लेकिन क्रांति निश्चित रूप से करना जानते हैं. यह अटल जी ने सिखाया था. आज हम उनको अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस मौके पर बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. उन्होंने देश की प्रगति में ऐसा काम किया जिसे आज हम उनकी जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं.
कुल्लू में भी मनाई गई अटल जी की जयंती
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कुल्लू के ढालपुर में भी 100वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बीजेपी ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके द्वारा भारत के विकास में किए गए कार्यों को याद किया गया. जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने बताया अटल जी द्वारा किए गए गए विकास कार्यों का आज आम जनता को लाभ मिल रहा है.
समीरपुर में भी याद किए गए भारत रत्न
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर हमीरपुर जिला के तहत समीरपुर में भी एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में भारत रत्न अटल जी को याद किया गया. इस मौके पर अपने संबोधन में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा यह जन्म अटल जी का शताब्दी वर्ष है. इसको लेकर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वाजपेयी जी ने अपने प्रधानमंत्री काल में जो कार्य देश के लिए किए हैं उनके लिए समस्त देशवासी उनके सदैव ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि विशेषकर प्रधानमंत्री सड़क योजना से हिमाचल जैसे पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों को सड़कों की सौगात मिली है. ऐसी सड़कों के निर्माण के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बिखरी हैं अटल बिहारी वाजपेयी की यादें, एक अटल स्मृति का हर साल लाखों लोग करते हैं दीदार
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी का दूसरा घर रहा हिमाचल, प्रीणी गांव में बनवाया था आशियाना, जानिए देवभूमि से कैसा था उनका रिश्ता?