ETV Bharat / state

हिमाचल में दो मंजिला मकान में लगी आग, जिंदा जला 4 साल का मासूम - FIRE IN KEYLONG

दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. मकान के अंदर रखा एक सिलेंडर आग लगने से फट गया. डिटेल में पढ़ें खबर...

मकान में आग लगने से 4 साल के बच्चे की हुई मौत
मकान में आग लगने से 4 साल के बच्चे की हुई मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 3:05 PM IST

लाहौल-स्पीति: जिला के मुख्यालय लोअर केलांग में मंगलवार शाम एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. यह मकान क्षेत्रीय अस्पताल के पास था. आग लगने के चलते मकान पूरी तरह से जल गया. वहीं, मकान के अंदर मौजूद 4 साल के बच्चे की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक इस दो मंजिला मकान में नेपाली मूल की दंपति अपने 4 साल के बेटे के साथ रहती थी. मकान में जब आग लगी तो नेपाली मूल का व्यक्ति भीम बहादुर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर था और उनका 4 साल का बेटा घर के अंदर मौजूद था.

ऐसे में अचानक मकान ने आग पकड़ ली और घर के अंदर रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया जिसके चलते आग एकाएक बढ़ गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उसके बाद 4 साल के बच्चे की तलाश शुरू की गई लेकिन उसकी आग में जलने के चलते मौत हो गई थी.

तहसीलदार केलांग, रमेश कुमार ने बताया "इस दो मंजिला भवन में चार कमरे थे और इसमें भीम बहादुर नाम का शख्स अपने परिवार के साथ किराये पर रहता था. मकान में हुए नुकसान का आंकलन 10 लाख रुपये से अधिक का है. अग्निकांड में चार साल के बच्चे की जलने से मौत हो गई है. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है."

ये भी पढ़ें: डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार, 315 बोर दोनाली से दिया था हत्याकांड को अंजाम

लाहौल-स्पीति: जिला के मुख्यालय लोअर केलांग में मंगलवार शाम एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. यह मकान क्षेत्रीय अस्पताल के पास था. आग लगने के चलते मकान पूरी तरह से जल गया. वहीं, मकान के अंदर मौजूद 4 साल के बच्चे की आग की चपेट में आने से मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक इस दो मंजिला मकान में नेपाली मूल की दंपति अपने 4 साल के बेटे के साथ रहती थी. मकान में जब आग लगी तो नेपाली मूल का व्यक्ति भीम बहादुर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर था और उनका 4 साल का बेटा घर के अंदर मौजूद था.

ऐसे में अचानक मकान ने आग पकड़ ली और घर के अंदर रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया जिसके चलते आग एकाएक बढ़ गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उसके बाद 4 साल के बच्चे की तलाश शुरू की गई लेकिन उसकी आग में जलने के चलते मौत हो गई थी.

तहसीलदार केलांग, रमेश कुमार ने बताया "इस दो मंजिला भवन में चार कमरे थे और इसमें भीम बहादुर नाम का शख्स अपने परिवार के साथ किराये पर रहता था. मकान में हुए नुकसान का आंकलन 10 लाख रुपये से अधिक का है. अग्निकांड में चार साल के बच्चे की जलने से मौत हो गई है. अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है."

ये भी पढ़ें: डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार, 315 बोर दोनाली से दिया था हत्याकांड को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.