सोलन:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मानसून सीजन चल रहा है. मानसून सीजन में हिमाचल में लैंडस्लाइड और पहाड़ियों से बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आती रहती है. वहीं, आज सवेरे सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर जा रही गाड़ी पर दत्यार के पास पहाड़ी से पत्थर आ गिरी. इस हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए.
हिमाचल के सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर अखबार लेकर जा रही एक गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया. जहां इन घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, पहाड़ी से कालका-शिमला एनएच 5 पर पत्थरों के गिरने से इस मार्ग पर एक लेन पूरी तरह बाधित हो गया. इसके कारण सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है. हादसा आज सोमवार सुबह 2:30 बजे हुआ है.