हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला हाईवे 5 पर पहाड़ी से बोलेरो पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल - Solan Boulder fall down on Bolero - SOLAN BOULDER FALL DOWN ON BOLERO

Boulder fell down on Bolero at Kalka Shimla NH 5 in Solan: सोलन जिले में कालका-शिमला एनएच 5 पर दत्यार के पास अखबार लेकर आ रही एक बोलेरो पर पहाड़ियों से बोल्डर आ गिरा. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 10:51 AM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मानसून सीजन चल रहा है. मानसून सीजन में हिमाचल में लैंडस्लाइड और पहाड़ियों से बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आती रहती है. वहीं, आज सवेरे सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर जा रही गाड़ी पर दत्यार के पास पहाड़ी से पत्थर आ गिरी. इस हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए.

कालका-शिमला हाईवे 5 पर पहाड़ी से बोलेरो पर गिरा बोल्डर (ETV Bharat)

हिमाचल के सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर अखबार लेकर जा रही एक गाड़ी पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया. जहां इन घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, पहाड़ी से कालका-शिमला एनएच 5 पर पत्थरों के गिरने से इस मार्ग पर एक लेन पूरी तरह बाधित हो गया. इसके कारण सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है. हादसा आज सोमवार सुबह 2:30 बजे हुआ है.

बोलेरो पर पत्थर गिरने से एक की मौत, 3 घायल (ETV Bharat)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो (PB 08C P9686) एनएच 5 पर पलट गई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य बोलेरो सवार लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना में देव राज (40 वर्ष) की मौत हुई है, जो जिला कपूरथला पंजाब का रहने वाला था. वहीं, घायलों की पहचान कुलदीप सिंह (40 वर्ष) (निवासी गढ़शंकर जिला होशियारपुर पंजाब), भावुक पुत्र (23 वर्ष) और वंदना सोंधी (43 वर्ष) (निवासी मोहल्ला जालंधर सिटी पंजाब) के रूप में हुई है. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:करपट नाले में अचानक आई भयंकर बाढ़, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details