हावेरी: कर्नाटक के हावेरी जिले में अवैध संबंध के आरोप में एक शख्स को बड़ी बेरहमी से जान से मार डालने का मामला सामने आया है. यह घटना जिले के हनागल तालुक के कोपरसिकोप्पा गांव की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
खबर के मुताबिक, कोपरसिकोप्पा गांव में कुछ लोगों ने गुरुवार को प्रकाश नाम के एक शख्स पर उनके घर की एक महिला से अवैध होने का आरोप लगा दिया. हालांकि, प्रकाश ने इन आरोपों को मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने प्रकाश को बिजली के खंभे से बांधकर बड़ी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.
इतना ही नहीं, आरोपियों ने प्रकाश के गले में जंजीर डाल दी और उसके पैरों में आग लगा दी. उसके बाद लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की हदें पार कर दी. प्रकाश को लगातार पीटे जाने से उसकी मौत हो गई. इस हत्याकांड के बाद परिवार वालों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मृतक प्रकाश के भाई ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में घटना की पूरी जानकारी दी है.
एफआईआर विवरण के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे आरोपियों आकर उनके भाई को अपशब्द कहे और कहा कि उनके घर की महिला के साथ उसका अवैध संबंध है. तब उनके भाई प्रकाश ने कहा कि, उन पर इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है. उनका उस महिला के साथ कोई अवैध संबंध नहीं है. लेकिन गुस्साए आरोपियों ने प्रकाश पर हमला कर दिया. उन्हें बिजली के खंभे से बांध दिया और पीट-पीटकर मार डाला. एफआईआर में लिखा है कि, घायल प्रकाश को हंगल अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के बिना ही उनकी मौत हो गई.
साथ ही आरोपियों पर यह भी आरोप लगाया गया है कि, इस दौरान उन लोगों ने पीड़ित के भाई और वहां मौजूद महिला से मारपीट की. शिकायत के आधार पर हंगल पुलिस स्टेशन में बीएनएस की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: कामारेड्डी में तीन रहस्यमयी मौतें! सब इंस्पेक्टर, महिला कांनस्टेबल और निखिल की मौत का क्या है राज?