ETV Bharat / state

ऊना डबल मर्डर केस, फिर से चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजे गए सभी आरोपी - UNA DOUBLE MURDER CASE

ऊना में हुए डबल मर्डर केस में गिरफ्तार 5 आरोपियों को कोर्ट ने एक बार फिर से चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

ऊना डबल मर्डर केस
ऊना डबल मर्डर केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 6:32 PM IST

ऊना: हिमाचल के ऊना जिले में भदसाली गांव में बीते सोमवार को पिता और पुत्र का मर्डर हुआ था. इस डबल मर्डर केस में पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था. मामले में एक बार फिर से पुलिस रिमांड को 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपियों को 30 दिसंबर तक फिर से 4 दिन के पुलिस रिमांड में भेजेने के आदेश दिए.

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा, "पुलिस ने भदसाली ग्राम पंचायत की प्रधान सरोज कुमारी के पति संजीव कुमार और पुत्र रविंद्र कुमार की हत्या के आरोप में उन्हीं की पंचायत के रहने वाले रमेश चंद, उनके दो पुत्रों ओमप्रकाश, देशदीप जसवाल उर्फ दीपू, पोते अनुज जसवाल और भतीजे हरदीप राणा उर्फ हनी को गिरफ्तार किया था. जिन्हें मंगलवार को ही चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर सभी आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया".

गौरतलब है कि जमीन विवाद में सोमवार को मुख्य आरोपी देशदीप जसवाल ने गांव के ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर बीच सड़क पर पंचायत प्रधान के पति और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पहले दोनों पक्षों के बीच दो बार झड़प भी हुई थी. डबल मर्डर केस में पुलिस ने हत्या के आरोप में सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को ही हिरासत में ले लिया था, जबकि इस वारदात के मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था.

ऊना: हिमाचल के ऊना जिले में भदसाली गांव में बीते सोमवार को पिता और पुत्र का मर्डर हुआ था. इस डबल मर्डर केस में पुलिस ने एक ही परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था. मामले में एक बार फिर से पुलिस रिमांड को 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने आरोपियों को 30 दिसंबर तक फिर से 4 दिन के पुलिस रिमांड में भेजेने के आदेश दिए.

पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा, "पुलिस ने भदसाली ग्राम पंचायत की प्रधान सरोज कुमारी के पति संजीव कुमार और पुत्र रविंद्र कुमार की हत्या के आरोप में उन्हीं की पंचायत के रहने वाले रमेश चंद, उनके दो पुत्रों ओमप्रकाश, देशदीप जसवाल उर्फ दीपू, पोते अनुज जसवाल और भतीजे हरदीप राणा उर्फ हनी को गिरफ्तार किया था. जिन्हें मंगलवार को ही चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर सभी आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया".

गौरतलब है कि जमीन विवाद में सोमवार को मुख्य आरोपी देशदीप जसवाल ने गांव के ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर बीच सड़क पर पंचायत प्रधान के पति और पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से पहले दोनों पक्षों के बीच दो बार झड़प भी हुई थी. डबल मर्डर केस में पुलिस ने हत्या के आरोप में सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. चार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को ही हिरासत में ले लिया था, जबकि इस वारदात के मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में दो पीढ़ियों का कत्ल, तीन पीढ़ियां सलाखों के पीछे, ज़मीन के लिए कई जिंदगियां तबाह

ये भी पढ़ें: डबल मर्डर मामले में पुलिस ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार, 315 बोर दोनाली से दिया था हत्याकांड को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.