JEN भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में चार आरोपी गिरफ्तार. जयपुर.राजस्थान एसओजी ने जेईएन भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना समेत चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने दौसा निवासी आरोपी हर्षवर्धन मीणा, कालाडेरा जयपुर निवासी राजेंद्र कुमार यादव, झोटवाड़ा जयपुर निवासी राजेंद्र कुमार यादव और श्रीगंगानगर निवासी शिवरतन मोट उर्फ शिवा को गिरफ्तार किया है. 50 हजार का इनामी मुख्य सरगना हर्षवर्धन कुमार मीणा और राजेंद्र कुमार यादव को एसओजी ने नेपाल बॉर्डर से दबोचा है. जेईएन भर्ती परीक्षा का पेपर लीक खातीपुरा स्थित स्कूल से हुआ था. स्कूल के टीचर राजेंद्र यादव ने पेपर लीक किया था.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ने 9 दिसंबर 2020 को कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने का प्रकरण दर्ज करवाया था. 6 दिसंबर 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. मामले की जांच में पेपर लीक पाए जाने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी थी. कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस परीक्षा को दोबारा करवाया था.
इसे भी पढ़ें-भर्ती परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी का एक्शन मोड़, शिक्षा संकुल में दी दबिश
वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने अनुसंधान के दौरान अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पांच परीक्षार्थी और 19 आरोपी पेपर लीक गिरोह से जुड़े सदस्य और कोचिंग संचालक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक किस केंद्र से हुआ और किसने लीक किया, इसका पता लगाना बड़ी चुनौती था. मामले का खुलासा करने और मास्टरमाइंड हर्षवर्धन मीणा की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
मास्टरमाइंड को नेपाल बॉर्डर से दबोचा :एसओजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया. पेपर लीक में वांछित आरोपी हर्षवर्धन मीणा और राजेंद्र कुमार यादव की सूचना एकत्रित करके उनकी तलाश की गई. एसओजी को आरोपी के नेपाल जाने की सूचना मिली. सूचना पर डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज और पुलिस इंस्पेक्टर यशवंत के नेतृत्व में एक टीम नेपाल बॉर्डर पर भेजी गई. टीम ने आरोपी हर्षवर्धन मीणा और राजेंद्र कुमार यादव को नेपाल से दस्तयाब करके गिरफ्तार किया.
टीचर राजेंद्र यादव ने परीक्षा से पहले किया था पेपर लीक :आरोपी हर्षवर्धन मीणा और राजेंद्र यादव से पूछताछ में सामने आया है कि परीक्षा का पेपर जयपुर के शहीद दिग्विजय सिंह सुमेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा से लीक हुआ था. विद्यालय में प्रतिस्थापित तृतीय श्रेणी अध्यापक राजेंद्र कुमार यादव ने अपने सहयोगियों के साथ षड्यंत्र रचकर विद्यालय के स्ट्रांग रूम से परीक्षा से पहले पैकेट से चीरा लगाकर पेपर लीक किया था. आरोपी राजेंद्र कुमार यादव और शिवरतन मोट उर्फ शिवा को गिरफ्तार किया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपी हर्षवर्धन मीणा और राजेंद्र यादव उर्फ राजू ने आगे किन-किन अभ्यर्थियों को पेपर दिया था, इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
आरोपी सरकारी सेवाओं में हैं कार्यरत :आरोपियों से पूछताछ में कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर परीक्षा से पहले प्राप्त करके अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवाना पाया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में हर्षवर्धन मीणा दौसा जिले में पटवारी के पद पर कार्यरत है. आरोपी राजेंद्र कुमार यादव उर्फ राजू राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में चयनित हुआ था. आरोपी राजेंद्र कुमार यादव शहीद दिग्विजय सिंह सुमेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातीपुरा जयपुर में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर पदस्थापित है. आरोपी शिवरतन मोट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजेवाला श्रीगंगानगर में लाइब्रेरियन के पद पर पदस्थापित है. आरोपी संगठित ग्रुप बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की पेपर लीक करने और मूल अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षार्थियों का चयन करवाते थे.