मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों ने तांडव मचाया है. बाइक सवार अपराधियों ने एक किमी के दायरे में छिनतई और लूट की घटना को अंजाम दिया है. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है. दोनों वारदातों में एक ही गिरोह के अपराधियों की संलिप्तता की आशंका है.
महिला का मोबाइल और पर्स छीना: बताया जा रहा कि झपहां रेल पुल पर सिवाईपट्टी की अफसाना खातून से बाइक सवार 3 अपराधियों ने मोबाइल और पर्स छीन लिया. वह अपने देवर मो. क्यामुद्दीन के साथ डॉक्टर से दिखाने के लिए भगवानपुर जा रही थी. उनके साथ 4 साल का बेटा भी था. इस छीना-झपटी में महिला बाइक से गिर गई और करीब 50 मीटर तक घिसटाती रही. गनीमत रही कि उसका बच्चा व देवर बाइक से नहीं गिरे.
छिनतई कर भाग निकले:वहीं, बाइक सवार अपराधी घटना को अंजाम देकर झपहां गांव की ओर भाग निकले. बाद में मो. क्यामुद्दीन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से भाभी को एसकेएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया. इलाज के बाद अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. अफसाना खातून के पर्स में 10 हजार रुपए, डॉक्टर का पुर्जा समेत अन्य कागजात थे. पीड़िता ने बताया कि अपराधियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी.