बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाजपा नेत्री स्मृति पासवान ने खुद को बताया 'जमुई की बेटी', कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - Smriti Paswan welcomed in Jamui

Smriti Paswan welcomed in Jamui लोजपा(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान जमुई का प्रतिनिधित्व करते हैं. चुनाव लड़ेने आये थे तो अपने आप को जमुई के बेटा बताया था. कहा था, 'युवा आया हूं बुजुर्ग बनकर ही जाउंगा'. अब जमुई की बेटी स्मृति पासवान भी मैदान में आ गई है. हालांकि, वो पिछले कई वर्षों से जमुई जिले में समाज सेवा कर रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही मामला राजनीतिक होता जा रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

स्मृति पासवान
स्मृति पासवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 5:45 PM IST

स्मृति पासवान, भाजपा नेत्री सह समाजसेवी.

जमुईः बिहार के जमुई जिले के एसपी रहे जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान की पहचान समाज सेविका के रूप में की जाती है. जमुई में उन्होंने हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र काम किये हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा नेत्री बनने के बाद वो जमुई पहुंची. कयास लगाये जा रहे हैं कि जमुई लोकसभा क्षेत्र से वो चुनाव लड़ सकती हैं.

जमुईवासियों का प्यार पाने आयी हूंः जमुई पहुंचने पर स्मृति पासवान का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. स्मृति पासवान से चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी तो एक कार्यकर्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है. पार्टी जो भी जवाबदेही देगी उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगी. स्मृति पासवान ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए, देश की प्रगति के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे तभी देश नाम बढ़ेगा. स्मृति पासवान ने खुद को जमुई का बेटी बताया. कहा कि जमुईवासियों का प्यार पाने के लिऐ यहां आई हूं.

विकास के लिए हेल्थ और एजुकेशन जरूरीः एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो लोगों के बीच में जाती हूं हेल्थ और ऐजुकेशन को लेकर ही ज्यादातर लोगों से बात की है. बिहार में पलायन की समस्या पर उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिऐ ग्राउंड पर काम करना होगा. सभी को मिलकर अपने लिए और अपने बच्चों के लिए आगे आना होगा. दो मुद्दे विकास के लिए बहुत ही जरूरी है. हेल्थ और ऐजुकेशन. अगर स्वस्थ रहेंगे शिक्षित होंगे तभी राज्य आगे बढ़ेगा.

सरकार चला रही योजनाः स्मृति पासवान ने कहा कि बच्चे स्कूल से ड्राप आउट हो रहे हैं. इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए की जो बच्चे ' ड्राप आउट ' हो रहे हैं उन्हें इंस्पायर करना होगा. जब बच्चे एक बार स्कूल में एडमिशन ले लेते हैं तो सरकार के बहुत सारे ऐसे स्किम होते हैं जो पढ़ाई पूरी करने के लिए पर्याप्त होती है. इन बच्चों को यह सब बताने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वो काम कर रही हैं.


" मैं अवेयरनेस प्रोग्राम चलाती हूं. लोगों के बीच जाती हूं और उन्हें बताती हूं कि कैसे अपने हक की बात करें. बच्चे पढ़ाई पूरी करें. ग्राउंड पर पर काम करने से पलायन रुकेगा. राज्य में काम हो रहा है, पर स्पीड थोड़ा काम है."-स्मृति पासवान, भाजपा नेत्री सह समाजसेवी

इसे भी पढ़ेंः बिहार में सुरक्षित सीटों पर कब्जा बनाये रखना NDA के लिए चुनौती, आंकड़ों से जानिए पूरा गणित

इसे भी पढ़ेंः DIG Transferred: अनुसुइया बनीं होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीआईजी, जयंतकांत को बेतिया डीआईजी की जिम्मेवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details