पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला सेक्टर-1 के खड़क मंगोली में झुग्गी झोपड़ियों के पुनर्वास के लिए एक मरला फ्लैट बनाने वाली जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एचएसवीपी के अधिकारियों के साथ पुनर्वास योजना पर विचार विमर्श किया. उन्होंने खाली सरकारी जमीन की जानकारी भी हासिल की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पंचकूला से विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.
स्लम बस्तियों के लोगों के लिए पुनर्वास योजना: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला पंचकूला की स्लम बस्तियों के पुनर्वास की योजना पर काम कर रही है. यहां करीब 59 एकड़ जमीन मौजूद है, जिस पर पंचकूला की कच्ची बस्ती के लोगों के पुनर्वास बारे विभिन्न मॉडल पर विचार विमर्श किया जा रहा है. इस संबंध में एचएसवीपी विभाग को योजना बनाने समेत अन्य कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
करीब 7500 झुग्गियों की पहचान: पंचकूला जिला प्रशासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत फिलहाल तक करीब 7500 झुग्गियों की पहचान की गई है. पुनर्वास योजना के अंतिम रूप लेने पर यहां रहने वाले सभी लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिल सकेगा. इसके अलावा घग्गर नदी के समीप के क्षेत्र में जमीन का कुछ हिस्सा ऐसा है, जिसे एचएसवीपी द्वारा एक्वायर किया गया था, लेकिन वो जमीन नीची होने के कारण उसकी उपयोगिता नहीं है. बताया कि घग्गर के पानी का संरक्षण कर इस जमीन को किस प्रकार इस्तेमाल में लाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा की गई है.
स्लम फ्री पर शहरों की योजना: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्लम फ्री हरियाणा बनाने के संबंध में कई तरह की योजनाओं पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्लम एरिया में रहने वाले कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक है, कुछ ऐसे हैं, जिन्हें थोड़ा सहयोग कर मजबूती प्रदान की जा सकती है. कुछ योजनाओं में बैंक से लोन के माध्यम पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई तरह के मॉडल पर काम किया जा रहा है.