फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सराय थाना इलाके में स्थित ओयो होटल में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. होटल प्रबंधन की सूचना पर सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक सिविल अस्पताल भिजवाया. मृतक दिल्ली का रहने वाला चमन लाल बताया जा रहा है. मृतक की उम्र 52 साल बताई जा रही है.
दिल्ली के व्यक्ति की हरियाणा में मौत: मृतक की बहन बिमला ने बताया कि चमन लाल गुरुग्राम के निजी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर मैनेजर के रूप में काम कर रहा था. मृतक मूलरूप से बल्लभगढ़ के सोताई गांव का रहने वाला है. जो कई साल पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गया था. मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है. चमन लाल को आज अपने ही गांव सोताई में एक शादी समारोह में जाना था. रात में उनकी अपने रिश्तेदारों से बात हुई थी. जिसमें उसने शादी में पहुंचने की बात कही थी. साथ ही उसने बताया था कि उसकी तबीयत भी खराब है. लेकिन फिर भी वो शादी समारोह में जरूर आएगा. लेकिन सुबह परिजनों को उसकी मौत की सूचना पुलिस ने दी.
होटल के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: वहीं, ओयो होटल के मैनेजर राकेश ने बताया कि जब सुबह उनका कमरा काफी देर तक नहीं खुला तो दूसरी चाबी से रूम का कमरा खोल गया. जिसके बाद हमने देखा तो तकिये पर खून का निशान था. व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था. जिसके बाद हमने इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. पुलिस टीम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. फिलहाल पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में नशे की बड़ी खेप बरामद, पंजाब से लाकर हो रही थी खपाने की कोशिश, 2 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: पंजाब में सक्रिय बम बिहा गैंग का गुर्गा हरियाणा में गिरफ्तार, गांजा और अवैध हथियार बरामद