फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक ट्राले में भीषण आग लग गई. हादसे में ट्राला चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मागर पुलिस चौकी के पास रोड़ी से भरा ट्राला बिजली के खंबे से टकरा गया. जिससे ट्राला के अगले हिस्से में आग लग गई और चालक की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेजा है. चालक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और उसका नाम इबरान खान (30) था. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया.
चालक की जलकर मौत: मगर चौकी पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ है. रोड़ी लेकर एक 22 टायर ट्राला गुरुग्राम से निकला था. जैसे ही मागर चौकी के पास दिल्ली की तरफ जाने के लिए टर्न हुआ तो बिजली के खंबे से टकरा गया. पुलिस की मानें तो शायद चालक ट्राला मोड ही नहीं पाया और बेकाबू होकर बिजली के खंबे से टकरा गया. जिसके कारण ट्राला में आग लग गई.
आग की चपेट में आई कार: आग लगने के बाद ड्राइवर ट्राला के केबिन में फंस गया और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. ट्राले में आग लगते ही पास में खड़ी कार भी चपेट में आ गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग लगने के समय कार में कोई मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ है, वहां एक ढाबा है. उसी के मालिक की कार रोड के पास खड़ी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में सक्रिय बम बिहा गैंग का गुर्गा हरियाणा में गिरफ्तार, गांजा और अवैध हथियार बरामद