हिसार: जिले के आजाद नगर से चार महीने से लापता लड़की अभी तक नहीं मिली है. लड़की के परिजन हिसार के लघुसचिवालय में धरने पर बैठे हुए हैं. लड़की के पिता सुनील अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ धरने पर दरी बिछाकर बैठे हुए हैं. सितंबर माह से ही इनकी सोलह साल की लड़की लापता है. परिजनों हिसार में तीसरी बार धरने पर पिछले चौदह दिनों से बैठे हुए है. हालांकि अब तक उनकी बेटी का कोई पता नहीं चल पाया है. अब ये अपनी बिटिया की तलाश के लिए मंत्री अनिल विज से मदद की गुहार लगाने पैदल अंबाला जाएगे.
चार माह से लापता है बेटी: धरने पर बैठे सुनील के अनुसार पुलिस की जांच में अभी तक उनकी लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है. पहले सीएम नायाब सैनी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया था. हालांकि एसआईटी भी लड़ीकी की तलाश नहीं कर पाई. अब क्राइम ब्रांच छानबीन में जुटी हुई है. सुनील ने बताया कि बेटी को लापता हुए चार महीने अधिक समय हो गया है, अब तक हमारी बेटी नहीं मिली है.
"अपनी बेटी को तलाशने के लिए हम बिजली मंत्री अनिल विज के पास अंबाला जाएंगे. उनसे मदद की गुहार लगाएंगे. अगर इसके बावजूद भी लड़की नहीं मिलती है तो सीएम नायाब सैनी के घर के बाहर धरना देंगे." -सुनील, लापता लड़की के पिता
बता दें कि सितंबर माह में ही सुनील की बेटी लापता हो गई थी. लड़की के परिजन हिसार के लघुसचिवालय में तीसरी बार धरने पर बैठे हैं. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर चुका था. हालांकि लड़की न मिलने पर धरना फिर से शुरू कर दिया गया है. इसके साथ-साथ अगर शहर के सामाजिक संगठन भी इनके साथ खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: अनिल विज की CM नायब सैनी को सीधी चुनौती, पूछा- "ये रिश्ता क्या कहलाता है"